Gk Objective Question In Hindi

21. किस Article के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था की गई है ?
(A) Article – 61
(B) Article – 63
(C) Article – 65
(D) Article – 67

सही उत्तर – (B) Article – 63


22. “ओरेकल” क्या है?
(A) एक समन्वय प्रणाल
(B) वर्ड सॉफ्टवेयर
(C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर


23. कौन कंप्यूटर का पितामह माना जाता है?
(A) जॉन बार्डीन
(B) चार्ल्स बॉबेज
(C) जॉन बैकुस
(D) विलियम शॉकले

सही उत्तर – (B) चार्ल्स बॉबेज


24. निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिन्टर ड्राइवर
(C) आपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट

सही उत्तर – (D) कंट्रोल यूनिट


    25. कौन सा प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर का प्रकार है?
    (A) पेज प्रिंटर
    (B) लेजर प्रिंटर
    (C) इंक जेट प्रिंटर
    (D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

    सही उत्तर – (D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर


    26. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है।
    (A) डाइ लेजर
    (B) गैस लेजर
    (C) अर्द्धचालक लेजर
    (D) उत्तेजद्वयी लेजर

    सही उत्तर – (C) अर्द्धचालक लेजर


    27. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है?
    (A) कॉपर
    (C) लेड
    (B) आयरन
    (D) टंगस्टन

    सही उत्तर – (D) टंगस्टन


    28. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है ?
    (A) राजस्थान
    (B) पंजाब
    (C) तमिलनाडु
    (D) महाराष्ट्र

    सही उत्तर – (C) तमिलनाडु


    30. निम्न में से कौन-सा ई-मेल से सबंधित शब्द नहीं है?
    (A) पावर प्वाइण्ट
    (B) इनबॉक्स
    (C) सेंडर
    (D) रिसीवर

    See also  Rajasthan Ki Jansankhya | राजस्थान की जनसंख्या MCQ

    सही उत्तर – (A) पावर प्वाइण्ट


    31. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
    (A) गैदरिंग
    (B) अपलोडिंग
    (C) इनपुटिंग
    (D) डाउनलोडिंग

    सही उत्तर – (D) डाउनलोडिंग


    32. कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती है?
    (A) क्रमादेश त्रुटि
    (B) हार्डवेयर की विफलता
    (C) मीडिया में दोष
    (D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

    सही उत्तर – (D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि


    33. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है-
    (A) सी. पी. यू.
    (B) की-बोर्ड
    (C) डिस्क
    (D) प्रिन्टर

    सही उत्तर – (A) सी. पी. यू.


      33. निम्नलिखित में कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है?
      (A) रूस
      (B) इंग्लैंड
      (C) द.अफ्रीका
      (D) पाकिस्तान

      सही उत्तर – (A) रूस


      34. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है?
      (A) जापान
      (B) न्यूजीलैंड
      (C) ऑस्ट्रेलिया
      (D) बांग्लादेश

      सही उत्तर – (A) जापान


      35. 1024 बाइट बराबर है-
      (A) 1 TB
      (B) 1 GB
      (C) 1 MB
      (D) 1 KB

      सही उत्तर – (D) 1 KB


        36. निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्त विद्युत चालक है?
        (A) तांबा
        (B) लोहा
        (C) एलुमिनियम
        (D) चांदी

        सही उत्तर – (D) चांदी


        37. इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट निम्नलिखित में से कौन-सा है?
        (A) केल्विन
        (B) मोल
        (C) केन्डेला
        (D) अर्ग

        सही उत्तर – (D) अर्ग


        38. ओम का नियम क्या परिभाषित करता है?
        (A) प्रतिरोध
        (B) केवल धारा
        (C) केवल वोल्टता
        (D) धारा और वोल्टता दोनों


        39. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे?
        (A) 3
        (B) 4
        (C) 5
        (D) 6

        सही उत्तर – (C) 5


        40. हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं?
        (A) अपसारी
        (B) बेतरतीब
        (C) समांतर
        (D) अभिसारी

        Leave a Comment