Chemistry Gk Questions Mcq

31. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है?
(A) अल्फा किरण
(B) बीटा किरण
(C) गामा किरण
(D) एक्स किरण

सही उत्तर – (B) बीटा किरण


32. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है?
(A) एस्टेटिन
(B) फ्रान्सियम
(C) टाइटियम
(D) जर्कोनियम

सही उत्तर – (D) जर्कोनियम


33. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मदक का काम करता है?
(A) ओजोन
(B) भारी जल
(C) भारी हाइड्रोजन
(D) हाइड्रोजन परॉक्साइड

सही उत्तर – (B) भारी जल


34. निम्नलिखित रेडियो तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है।
(A) रेडियो-फॉस्फोरस
(C) रेडियो-आयरन
(B) रेडियो-आयोडीन
(D) रेडियो-सोडियम

सही उत्तर – (D) रेडियो-सोडियम


35. किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) फोटॉन

सही उत्तर – (B) न्यूट्रॉन


36. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता?
(A) कॉपर
(B) निकेल
(C) सिल्वर
(D) जिंक

सही उत्तर – (C) सिल्वर


37. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(A) ताबा
(B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता

सही उत्तर – (C) नाइक्रोम


38. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारतवर्ष में बड़े भंडार पाये जाते हैं?
(A) रेडियम
(B) थोरियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम

सही उत्तर – (B) थोरियम


39. मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्टों में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है?
(A) सुहागा
(B) शोरा
(C) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड

See also  Interesting Gk Questions In Hindi

सही उत्तर – (A) सुहागा


40. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?
(A) रेडियम
(B) थोरियम
(C) पोलोनियम
(D) सीसा

सही उत्तर – (D) सीसा


41. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) जलवाष्प
(D) ऑक्सीजन

सही उत्तर – (D) ऑक्सीजन


42. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है?
(A) ट्रांसएमिनेशन
(B) अनुलेखन
(C) ट्रांसएस्टरीफिकेशन
(D) अनुवाद

सही उत्तर – (C) ट्रांसएस्टरीफिकेशन


43. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) सिनैमिक अम्ल

सही उत्तर – (A) ऑक्जैलिक अम्ल


44. लौह उत्प्रेरक की उपस्थित में बेन्जीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है?
(A) बेन्जीन हेक्साक्लोराइड
(B) बेन्जाइल क्लोराइड
(C) क्लोरो बेन्जीन
(D) बेन्जोइल क्लोराइड

सही उत्तर – (C) क्लोरो बेन्जीन


Read More Biology Gk To Click Here.

45. निम्न में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयुक्त होता है?
(A) साइट्रिक ऐसिड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) सोडियम बेन्जोएट
(D) सोडियम क्लोराइड

सही उत्तर – (C) सोडियम बेन्जोएट


Leave a Comment