Rajasthan Ke Mele राजस्थान के प्रमुख मेले MCQ

1. राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कोलायत में कब लगता है ?
(A).भाद्र पूर्णिमा को
(B).कार्तिक पूर्णिमा को
(C).फाल्गुन पूर्णिमा को
(D).माघ पूर्णिमा को

सही उत्तर (B).कार्तिक पूर्णिमा को


2. राजस्थान के किस मेले को लक्खी मेले के रूप में जाना जाता है ?
(A).रामदेवजी मेला
(B).पुष्कर मेला
(C).तेजाजी पशु मेला
(D).कैलादेवी मेला

सही उत्तर (D).कैलादेवी मेला


3. निम्न में से कोनसा मेला फाल्गुन व श्रावण मास की चतुर्दशी को आयोजित होता है ?
(A).शाकम्भरी माता का मेला
(B).रणकपुर मेला
(C).सैपऊ महादेव मेला
(D).लोहार्गल मेला

सही उत्तर (C).सैपऊ महादेव मेला


4. सीतामाता का मेला कहां लगता है ?
(A).प्रतापगढ़
(B).कोटा
(C).उदयपुर
(D).चितौड़गढ़

सही उत्तर (A).प्रतापगढ़


5. किस जिले में दांतारामगढ में श्री खाटू श्याम जी का मेला लगता है ?
(A).झुंझुनूं
(B).टोंक
(C).जयपुर
(D).सीकर

सही उत्तर (D).सीकर


6. गणगौर का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है?
(A).चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(B).चैत्र शुक्ल तृतीया
(C).चैत्र शुक्ल पंचमी
(D).चैत्र कृष्ण तृतीया

सही उत्तर (B).चैत्र शुक्ल तृतीया


7.किस माह की अमावस्या, हरियाली अमावस्या कहलाती है?
(A) भाद्रपद
(B) ज्येष्ठ
(C) श्रावण
(D) आषाढ़

सही उत्तर (C) श्रावण


8.पुष्कर मेले का प्रमुख आकर्षण है?
(A) ऊँटों की दौड़
(B) पशु मेला
(C) हस्तशिल्प
(D) सभी

सही उत्तर (D)सभी


9. गणेश चतुर्थी मनाई जाती है?
(A) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को
(B) आश्विन शुक्ल चतुर्थी को
(C) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को
(D) श्रावण शुक्ल चतुर्थी को

सही उत्तर (A)भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को


10.सीताबाड़ी का मेला (बाराँ) है?
(A) गरसिया जनजाति
(B) सहरिया जनजाति
(C) भील जनजाति
(D) गमेती जनजाति

See also  Rajasthan Ki Chitra Shaili राजस्थान की चित्र शैली MCQ

सही उत्तर (B)सहरिया जनजाति


Leave a Comment