Modern History mcq in hindi

प्रश्‍न 76: भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहाँ हुआ?
(A) पोखरण
(B) कराईकल
(C) त्रिवेंद्रम
(D) भोपाल

प्रश्‍न 77: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) के संस्थापक कौन हैं?
(A) जमशेदजी टाटा
(B) एस. राधाकृष्णन
(C) सी.वी. रमन
(D) होमी भाभा

प्रश्‍न 78: भारत का पहला उपग्रह कौन-सा था?
(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर
(C) रोहिणी
(D) इन्सैट

प्रश्‍न 79: हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) नॉर्मन बोरलॉग
(D) लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्‍न 80: श्वेत क्रांति किससे संबंधित है?
(A) दुग्ध उत्पादन
(B) गेहूँ उत्पादन
(C) चावल उत्पादन
(D) कपास उत्पादन

प्रश्‍न 81: ताशकंद समझौता (1966) किन दो देशों के बीच हुआ?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) भारत-चीन
(C) भारत-रूस
(D) भारत-बांग्लादेश

प्रश्‍न 82: भारतीय संविधान को लागू करने वाले दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किसने किए?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी.आर. अंबेडकर
(D) सरदार पटेल

प्रश्‍न 83: प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) सरदार हुकम सिंह
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) बलराम जाखड़

प्रश्‍न 84: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनीं?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी

प्रश्‍न 85: आपातकाल (1975-77) के समय राष्ट्रपति कौन थे?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) वी.वी. गिरि
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) ज्ञानी जैल सिंह

See also  Latest Facts In General Knowledge

प्रश्‍न 86: मणिपुर और त्रिपुरा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 1972
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1947

प्रश्‍न 87: भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनीं?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) इंदिरा गांधी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) मीरा कुमार

प्रश्‍न 88: मंडल आयोग की सिफारिशें किस वर्ष लागू हुईं?
(A) 1990
(B) 1980
(C) 1975
(D) 2000

प्रश्‍न 89: भारत का पहला सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?
(A) परम 8000
(B) आर्यभट्ट
(C) सागा-220
(D) फ्लोसोल्वर

प्रश्‍न 90: नरसिम्हा राव सरकार ने किस नीति को लागू किया?
(A) आर्थिक उदारीकरण
(B) गरीबी हटाओ
(C) हरित क्रांति
(D) श्वेत क्रांति

प्रश्‍न 91: ऑपरेशन ब्लू स्टार (1984) किस स्थान पर हुआ था?
(A) स्वर्ण मंदिर, अमृतसर
(B) अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली
(C) कामाख्या मंदिर, असम
(D) सोमनाथ मंदिर, गुजरात

प्रश्‍न 92: भारत के पहले उपग्रह आर्यभट्ट को कब लॉन्च किया गया?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1991
(D) 1965

प्रश्‍न 93: इंदिरा गांधी की हत्या किस वर्ष हुई?
(A) 1984
(B) 1975
(C) 1991
(D) 1980

प्रश्‍न 94: भारत की पहली महिला IPS अधिकारी कौन थीं?
(A) किरण बेदी
(B) सुनीता विलियम्स
(C) अरुणा आसफ अली
(D) प्रतिभा पाटिल

प्रश्‍न 95: मैत्री समझौता (1972) किन दो देशों के बीच हुआ?
(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-नेपाल
(D) भारत-श्रीलंका

See also  Gk For Class 5 In Hindi

प्रश्‍न 96: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 2005
(B) 1991
(C) 2010
(D) 1980

प्रश्‍न 97: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के संस्थापक कौन हैं?
(A) विक्रम साराभाई
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) सतीश धवन
(D) होमी भाभा

प्रश्‍न 98: बोफोर्स घोटाला किस वर्ष सामने आया?
(A) 1987
(B) 1995
(C) 2001
(D) 1975

प्रश्‍न 99: स्वच्छ भारत अभियान किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2018
(D) 2020

प्रश्‍न 100: भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन थे?
(A) ब्रजेश मिश्र
(B) अजीत डोभाल
(C) एम.के. नारायणन
(D) शिवशंकर मेनन

Leave a Comment