प्रश्न 51: हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) के संस्थापक कौन थे?
(A) भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) सुखदेव
प्रश्न 52: केंद्रीय विधानसभा में बम फेंकने वाली घटना में कौन शामिल था?
(A) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त
(B) सुखदेव और राजगुरु
(C) चंद्रशेखर आजाद और राम प्रसाद बिस्मिल
(D) अशफाकउल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह
प्रश्न 53: काकोरी ट्रेन डकैती (1925) का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए धन जुटाना
(B) ब्रिटिश अधिकारियों को मारना
(C) जनता को भड़काना
(D) ट्रेन को उड़ाना
प्रश्न 54: चटगाँव शस्त्रागार कांड (1930) का नेतृत्व किसने किया?
(A) सूर्य सेन
(B) प्रीतिलता वादेदार
(C) भगत सिंह
(D) बिनय-बादल-दिनेश
प्रश्न 55: इंकलाब जिंदाबाद का नारा सबसे पहले किसने दिया?
(A) भगत सिंह
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) हसरत मोहानी
(D) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न 56: अभिनव भारत संगठन किससे जुड़ा था?
(A) विनायक दामोदर सावरकर
(B) लाला हरदयाल
(C) भाई परमानंद
(D) मदनलाल ढींगरा
प्रश्न 57: गदर पार्टी का मुख्यालय कहाँ था?
(A) सैन फ्रांसिस्को
(B) लंदन
(C) टोक्यो
(D) बर्लिन
प्रश्न 58: कामागाटामारू घटना (1914) किससे संबंधित है?
(A) भारतीयों को कनाडा में प्रवेश से रोका गया
(B) जापानी जहाज़ पर बमबारी
(C) सिंगापुर में सैन्य विद्रोह
(D) हांगकांग में हड़ताल
प्रश्न 59: हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) की स्थापना किसने की?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) अशफाकउल्ला खान
(C) सचिंद्र नाथ सान्याल
(D) योगेश चटर्जी
प्रश्न 60: दिल्ली षड्यंत्र केस (1912) का लक्ष्य क्या था?
(A) वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकना
(B) दिल्ली दरबार को निशाना बनाना
(C) संसद भवन को उड़ाना
(D) लाल किले पर कब्जा
प्रश्न 61: प्रथम महिला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थीं?
(A) एनी बेसेंट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) अरुणा आसफ अली
प्रश्न 62: डायरेक्ट एक्शन डे (1946) किसने आयोजित किया था?
(A) मुस्लिम लीग
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) हिंदू महासभा
(D) आरएसएस
प्रश्न 63: ताना भगत आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1914
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1942
प्रश्न 64: राज्य पुनर्गठन आयोग (1953) के अध्यक्ष कौन थे?
(A) फज़ल अली
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) बी.आर. अंबेडकर
प्रश्न 65: भारत का प्रथम आम चुनाव कब हुआ?
(A) 1951-52
(B) 1947
(C) 1962
(D) 1971
प्रश्न 66: पंचशील समझौता (1954) किन दो देशों के बीच हुआ?
(A) भारत-चीन
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-नेपाल
(D) भारत-श्रीलंका
प्रश्न 67: विजयलक्ष्मी पंडित किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की प्रथम महिला अध्यक्ष बनीं?
(A) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(B) यूनेस्को
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न 68: हंटर कमीशन (1882) किससे संबंधित था?
(A) शिक्षा सुधार
(B) कृषि संकट
(C) सैन्य पुनर्गठन
(D) प्रेस स्वतंत्रता
प्रश्न 69: नोआखली दंगे (1946) के समय गांधीजी कहाँ थे?
(A) बंगाल
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र
प्रश्न 70: गोवा मुक्ति संग्राम किस वर्ष पूरा हुआ?
(A) 1961
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1971
प्रश्न 71: राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के रचयिता कौन हैं?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) इकबाल
(D) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न 72: भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) सी.वी. रमन
(C) मदर टेरेसा
(D) अमर्त्य सेन
प्रश्न 73: केशरी अखबार किसने शुरू किया?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
प्रश्न 74: भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थीं?
(A) आनंदीबाई जोशी
(B) कादम्बिनी गांगुली
(C) सावित्रीबाई फुले
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
प्रश्न 75: इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (ISI) के संस्थापक कौन थे?
(A) पी.सी. महालनोबिस
(B) सी.वी. रमन
(C) होमी भाभा
(D) जगदीश चंद्र बोस