History Question In Hindi
201. मेवाड़ के इतिहास में राजमहल की क्रांति किसे कहा गया है?
(1) महाराणा उदयसिंह की मृत्यु के बाद उनके द्वारा बनाये गये उत्तराधिकारी जगमाल सिंह के विरूद्ध जाकर प्रमुख सरदारों द्वारा महाराणा प्रताप को राज्य सिंहासन पर बैठाना
(2) महाराणा प्रताप के भाई शक्तिसिंह द्वारा प्रताप के विरूद्ध जाकर अकबर से मिल जाना
(3) भक्त शिरोमणी मीरा द्वारा राजमहलों के नियम कायदों का उल्लंघन कर कृष्ण भक्ति में लीन होना
(4) उक्त कोई नहीं
सही उत्तर-(1) महाराणा उदयसिंह की मृत्यु के बाद उनके द्वारा बनाये गये उत्तराधिकारी जगमाल सिंह के विरूद्ध जाकर प्रमुख सरदारों द्वारा महाराणा प्रताप को राज्य सिंहासन पर बैठाना
202. महाराणा प्रताप ने रक्षात्मक के स्थान पर आक्रमणात्मक नीति को किस अभियान से प्रारंभ किया था?
(1) गोगुन्दा
(2) हल्दीघाटी
(3) कुंभलगढ
(4) दिवेर
सही उत्तर-(4) दिवेर
203. ‘कीका के नाम से कौनसे शासक लोकप्रिय है?
(1) महाराणा कुंभा
(2) महाराणा सांगा
(3) महाराणा प्रताप
(4) राव चन्द्रसेन
सही उत्तर-(1) महाराणा कुंभा
204. प्रताप की सेना की हरावल पंक्ति का नेतृत्व किसने किया?
(1) झाला मानसिंह
(2) झाला बीदा
(3) ताराचंद
(4) हाकिम खां सुरी
सही उत्तर-(4) हाकिम खां सुरी
205. ‘मेवाड़ के उद्धारक’ के रूप में किसे स्मरण किया जाता है?
(1) झाला बीदा
(2) भामाशाह
(3) महासहानी रामा
(4) महाराणा प्रताप
सही उत्तर-(2) भामाशाह
206. दिवेर की जीत के बाद महाराणा प्रताप ने अपना निवास स्थान कहां बनाया?
(1) चावंड
(2) गोगुन्दा
(3) कुंभलगढ़
(4) उदयपुर
सही उत्तर-(1) चावंड
207. महाराणा प्रताप ने अंत में अपनी राजधानी किसे बनाया?
(1) गोगुन्दा
(2) कुंभलगढ़
(3) चावंड
(4) चित्तौड़
सही उत्तर-(3) चावंड
208. महाराणा प्रताप ने किसे हटाकर भामाशाह को प्रधान बनाया था ?
(1) रामशाह महसानी
(2) गिरधर दास
(3) नाथामल
(4) कृष्णचंद
सही उत्तर-(1) रामशाह महसानी
209. किस प्रशस्ति में हल्दीघाटी युद्ध तथा कर्ण के समय सिरोज के विनाश के वर्णन के अलावा महाराणा जगतसिंह के युद्धों एवं पुण्य कार्यों का विस्तृत विवेचन है ?
(1) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(2) चीरवा का लेख
(3) श्रृंगी ऋषि का लेख
(4) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति
सही उत्तर-(1) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
210. हल्दीघाटी के युद्ध में निम्न में से कौनसा इतिहासकार उपस्थित था?
(1) अल बरूनी
(2) अल बदायूँनी
(3) अमीर खुसरो
(4) अल उतवी
सही उत्तर-(2) अल बदायूँनी
211. दिवेर के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने नई राजधानी किसे बनाया?
(1) गोगुन्दा
(2) बांडोली
(3) चावंड
(4) गिलूण्ड
सही उत्तर-(3) चावंड
212. महाराणा प्रताप की छतरी निम्न में से कहां स्थित है ?
(1) गोगुन्दा
(2) बांडोली
(3) कुंभलगढ़
(4) चित्तौड़
सही उत्तर-(2) बांडोली
213. अकबर द्वारा महाराणा प्रताप को समझाने हेतु भेजे गए व्यक्तियों का सही क्रम क्या है?
(1) जलाल खां, भगवन्तदास, टोडरमल, मानसिंह प्रथम
(2) जलाल खां, टोडरमल, मानसिंह प्रथम, भगवन्तदास
(3) टोडरमल, मानसिंह प्रथम, भगवन्तदास, जलाल खां टोडरमल
(4) जलाल खां, मानसिंह प्रथम, भगवन्तदास,
सही उत्तर-(4) जलाल खां, मानसिंह प्रथम, भगवन्तदास,
214. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(1) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(2) राजपूतों में फूट डालना
(3) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(4) उक्त कोई नहीं
सही उत्तर-(1) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(History Question In Hindi)
215. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व (सेनापतित्व) किसके पास था?
(1) शाहबाज खां
(2) शहजादा सलीम
(3) कुंवर मानसिंह
(4) शहजादा खुर्रम
सही उत्तर-(3) कुंवर मानसिंह
216. सम्राट अकबर के प्रतिनिधि के रूप में महाराणा प्रताप से संधि करने हेतु कुंवर मानसिंह महाराणा प्रताप से कहां मिले थे?
(1) कुंभलगढ़
(2) उदयसागर
(3) गोगुन्दा
(4) उदयपुर
सही उत्तर-(2) उदयसागर
217. 1857 ई.की क्रांति का प्रारम्भ राजस्थान में किस स्थान से हुआ ?
(1) नीमच
(2) बैरकपुर
(3) नसीराबाद
(4) उदयपुर
सही उत्तर-(3) नसीराबाद
218. 1857 ई.के विद्रोह के समय राजस्थान में ए.जी.जी.कौन था ?
(1) मि.लॉकेट
(2) मैकमोसन
(3) जार्ज पैट्रिक लॉरेन्स
(4) कर्नल अवोट
सही उत्तर-(3) जार्ज पैट्रिक लॉरेन्स
219. राजस्थान के किस अभिलेखागार में लगभग 200 विद्रोह सैनिकों की सूची उपलब्ध है?
(1) राजस्थान राज्य अभिलेखागार
(2) अल्बर्ट हॉल
(3) अजमेर संग्रहालय
(4)उदयपुर संग्रहालय
सही उत्तर-(1) राजस्थान राज्य अभिलेखागार
220. 1857 की क्रांति के समय आउवा के ठाकुर ने जोधपुर में नियुक्त किस पोलिटिकल एजेन्ट को तलवार के घाट उतार दिया?
(1) मोकमेंसन
(2) शोवर्स
(3) ईडन
(4) अबोट
सही उत्तर-(1) मोकमेंसन
221. टोंक का वह नवाब जो गदर के दौरान अंग्रेजों के साथ था?
(1) वजीरुद्दोला
(2) नजीर खां
(3) जयदयाल खां
(4) फूलेलाल खां
सही उत्तर-(1) वजीरुद्दोला
(History Question In Hindi)
222. तात्यां टोपे को उनके एक किस सहयोगी ने धोखे से नरबर जंगलों में अंग्रेजों को पकड़वा दिया?
(1) मानसिंह
(2) सांप सिंह
(3) मोहनसिंह
(4) गिरवरसिंह
सही उत्तर-(1) मानसिंह
223. राजस्थान में 1857 की क्रांति का सूत्रपात कब हुआ ?
(1) 29 मार्च, 1857
(2) 31 मई, 1857
(3) 28 मई, 1857
(4) 01 जून, 1857
सही उत्तर-(3) 28 मई, 1857
224. आउवा के विद्रोह को दबाने के लिए लार्ड कर्जन ने किसके नेतृत्व में सेना भेजी ?
(1) पेट्रिक लारेन्स
(2) कर्नल हॉम्स
(3) लार्ड डलहौजी
(4) कर्नल बर्टन
सही उत्तर-(2) कर्नल हॉम्स
225.1857 की क्रांति का राजस्थान में सबसे भीषण विप्लव कहां पर हुआ?
(1) कोटा
(2) जोधपुर
(3) नीमच
(4) नसीराबाद
सही उत्तर-(1) कोटा