History Gk Question in Hindi

451. भास्काराचार्य की “लीलावती” का फारसी अनुवाद किया-
(1) अबुल फजल
(2) बंदायुनी
(3) फैजी
(4) अलबरूनी

सही उत्तर-(3) फैजी


452. अंसगत छांटिये-
(1) आदाब-ए-आलमगीरी मोहम्मद कासिम
(2) आलमगीरनामा – साकी मुस्ताद खां
(3) फुतुहात – ए – आलमगीरी – ईश्वरदास नागर
(4) मासिर – ए – आलमगीरी औरंगजेब

सही उत्तर-(3) फुतुहात – ए – आलमगीरी – ईश्वरदास नागर


453. तुजुक – ए – बाबरी से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार करो एवं असत्य छांटिये-
(1) इसका प्रथम फारसी अनुवाद बंदायुनी ने किया ।
(2) इसका प्रथम अंग्रेजी अनुवाद ए.एस.बेवरिज ने किया ।
(3) यह मूलतः तुर्की भाषा में लिखी गयी है ।
(4) इसका प्रथम अनुवाद जैना खां एवं परिन्दा खां ने किया

सही उत्तर-(1) इसका प्रथम फारसी अनुवाद बंदायुनी ने किया ।


History Question In Hindi

454. ताज महल पर कुरान की आयातें लिखने वाला लेखक था-
(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी
(2) उस्ताद अहमद लाहौरी
(3) मीर अब्दुल करीम
(4) उस्ताद अहमद अब्दुल्ला शिराजी

सही उत्तर-(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी


455. ताज महल पर कुरान की आयातें लिखने वाला लेखक था-
(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी
(2) उस्ताद अहमद लाहौरी
(3) मीर अब्दुल करीम
(4) उस्ताद अहमद अब्दुल्ला शिराजी

सही उत्तर-(1) अब्द अल हक अमानत खान शिराजी


456. बख्शू नामक संगीतकार ने निम्नलिखित में से किन रागों की रचना की थी-
(1) बहादुर टोड़ी
(2) नायकी कल्याण
(3) नायकी कान्हरा
(4) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर-(4) उपर्युक्त सभी


History Question In Hindi

See also  Top 100 Gk Questions In Hindi

457. निम्नलिखित में से किस गजल गायक को जहांगीर ने ‘आनंद खां’ की उपाधि से सुभोधित किया था-
(1) बिलास खां
(2) शौकी
(3) मक्खू
(4) हमजान

सही उत्तर-(2) शौकी


Leave a Comment