History Gk Question in Hindi

History Gk Question in Hindi

इतिहास अतीत की घटनाओं, लोगों और समाजों का अध्ययन है। यह हमें समझने में मदद करता है कि समय के साथ दुनिया कैसे विकसित हुई है, महत्वपूर्ण घटनाओं के कारण और परिणाम क्या हैं, और ऐतिहासिक हस्तियों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा है।

1. मराठों की वह महिला सरदार कौन था जिसने राजाराम की मृत्यु के बाद सन् 1700 ई.के बाद भी मुगल साम्राज्य के विरूद्ध संघर्ष जारी रखा-
(1) अहिल्या बाई
(2) मुक्ताबाई
(3) ताराबाई
(4) रूक्मिणी बाई

सही उत्तर-(3) ताराबाई


2. ‘मैं शिवाजी को हिन्दू प्रजाति का अन्तिम रचनात्मक प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति और राष्ट्र निर्माण मानता हूँ ।”-
(1) गोविन्द सखाराम सरदेसाई
(2) जदुनाथ सरकार
(3) सुरेन्द्र नाथ सेन
(4) महादेव गोविन्द रानाडे

सही उत्तर-(2) जदुनाथ सरकार


3. 1857 के विद्रोह के पश्चात् अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रयोग नहीं किया गया-
(1) सेना के संगठन पर चिन्तन करना
(2) राजाओं और जमींदारों को फुसलाने के कार्य
(3) भारत में धर्म और प्रथाओं में दखल देना
(4) हिन्दू – मुस्लिम एकता को ध्वस्त रखना

सही उत्तर-(3) भारत में धर्म और प्रथाओं में दखल देना


4. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर सरकारी इतिहास है?
(1) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857
(2) अठारह सौ सत्तावन
(3) सैनिक बगावत और 1857 का विद्रोह
(4) भारतीय सैन्य बगावत के सिद्धांत

सही उत्तर-(2) अठारह सौ सत्तावन


5. कौनसा जोड़ी सही नहीं है?
(1) नाना साहब – कानपुर
(2) लक्ष्मीबाई – झांसी
(3) तात्याटोपे – मध्य भारत
(4) कुंवर सिंह उत्तर प्रदेश

See also  Geography Gk Trick In Hindi - भूगोल जीके ट्रिक

सही उत्तर-(4) कुंवर सिंह उत्तर प्रदेश


6. शाहजहां ने किसे ‘गुण समुद्र’ की उपाधि से विभूषित किया था-
(1) बिलास खां
(2) छत्तर खां
(3) लाल खां
(4) खुर्रमदाद

सही उत्तर-(3) लाल खां


7. शिवाजी की प्रशासन व्यवस्था में वाकियानवीस का क्या कार्य था-
(1) राज कर्मचारियों को मिलने वाले भुगतानों तथा लोकलेखाओं की जांच और प्रतिस्ताक्षर
(2) राजा की दैनिक गतिविधियों तथा दरबार की घटनाओं की दैनिकी रखना
(3) राजा के पत्राचार की देखभाल करना
(4) धार्मिक उत्सव आयोजित करना तथा लोक नैतिकता का नियंत्रक होना

सही उत्तर-(1) राज कर्मचारियों को मिलने वाले भुगतानों तथा लोकलेखाओं की जांच और प्रतिस्ताक्षर


8. शिवाजी ने क्या किया- (History Question In Hindi)
(1) जागीर प्रथा का अंत किया ।
(2) जमींदारों के द्वारा भू-राजस्व संग्रह किया ।
(3) अपनी सेना में यूरोपियों की नियुक्ति की
(4) पुर्तगालियों से कोई सम्बन्ध नहीं रखा।

सही उत्तर-(1) जागीर प्रथा का अंत किया ।


9. अष्टछाप के कवि अनुयायी थे-
(1) मलूकदास
(2) वल्लभाचार्य
(3) नामदेव
(4) रामानंद

सही उत्तर-(2) वल्लभाचार्य


10. निम्नलिखित में से कौन द्वैतमत के समर्थक थे-
(1) ज्ञानेश्वर
(2) माधव
(3) मण्डन
(4) रामानुज

सही उत्तर-(2) माधव


History Question In Hindi

11. अबुल फजल अकबर द्वारा राजस्व वसूल करने का औचित्य उचित ठहराता है, क्योंकि यह-
(1) सार्वभौमत्व के लिए मुआवजा था
(2) सम्राट का वंशानुगत स्वामित्व अधिकार था
(3) सम्राट का दैवी अधिकार था
(4) सीमाओं की सुरक्षा के लिए सेना के रख-रखाव का खर्चा था


12. किस मुगल शासक के शासनकाल में जागीरों की वास्तविकता वसूली के आधार पर महीना जागीरों शिशमाडा, सीमाहा आदि की व्यवस्था शुरू की गई?
(1) शाहजहां
(2) अकबर
(3) जहांगीर
(4) औरंगजेब

सही उत्तर-(1) शाहजहां


13. निम्न कथन किसका है न तो भारत के अतीत के प्रति अन्धविश्वास और न ही पश्चिम का अन्धानुकरण होना चाहिए?
(1) राजा राममोहन राय
(2) विवेकानन्द
(3) विलियम जोन्स
(4) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-(1) राजा राममोहन राय


14. प्रीसेप्ट्स ऑफ जीजस किसके द्वारा लिखित है?
(1) राजा राममोहन राय
(2) हेनरी विवियन डेरोजियो
(3) जेम्स प्रिन्सेप
(4) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-(1) राजा राममोहन राय


15. ब्रह्म समाज को अखिल भारतीय स्वरूप किसके नेतृत्व में प्राप्त हुआ था?
(1) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(2) गोविन्द रानाडे
(3) केशवचन्द्र सेन
(4) दयानन्द सरस्वती

सही उत्तर-(3) केशवचन्द्र सेन


16. “आर्य श्रेष्ठ जन थे, वेद ईश्वरीय ज्ञान तथा भारत मूनि विशिष्ट भूमि है” युक्ति किसने कहा थी?
(1) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) गोपाल कृष्ण गोखले
(4) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-(1) स्वामी दयानन्द सरस्वती


17. स्वामी दयानन्द सरस्वती को संन्यास की दीक्षा किससे प्राप्त हुई ? (History Question In Hindi)
(1) विरजानन्द
(2) स्वामी पूर्णानन्द
(3) रामकृष्ण
(4) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-(2) स्वामी पूर्णानन्द


18. “बुरे से बुरा देशी राज्य अच्छे से अच्छे विदेशी राज्य से अच्छा है।” कथन किस संगठन ने कहा है?
(1) प्रार्थना समाज
(2) रामकृष्ण मिशन
(3) आर्य समाज
(4) इनमें से कोई नहीं


19. सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ किस भाषा में लिखित है? (History Question In Hindi)
(1) संस्कृत
(2) हिन्दी
(3) तमिल
(4) बांग्ला

सही उत्तर-(2) हिन्दी


20. ‘दयानन्द एंग्लो वैदिक कॉलेज की स्थापना किसने की थी ?
(1) लाला हंसराज
(2) लाला लाजपत राय
(3) स्वामी श्रद्धानन्द
(4) 1 और 2

सही उत्तर-(4) 1 और 2


History Question In Hindi

21. “जिस प्रकार सारी धाराएं अपने जल को सागर में लाकर मिला देती है उसी प्रकार मनुष्य के सारे धर्म उसे ईश्वर की ओर ले जाते
हैं” किसने कहा था?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) रामकृष्ण परमहंस
(3) एनी बेसेण्ट
(4) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-(1) स्वामी विवेकानन्द


22. “पांच सौ समर्पित व्यक्तियों के साथ मुझे इस दशा को सुधारने में 50 वर्ष लगेंगे, लेकिन 50 समर्पित स्त्रियों के सहयोग से मैं यह कार्य कुछ ही वर्षों में सम्पन्न कर सकता हूँ।” स्त्रियों के संदर्भ में किसने कहा था?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) रामकृष्ण परमहंस
(3) एनी बेसेण्ट
(4) महादेव गोविन्द रानाडे

सही उत्तर-(1) स्वामी विवेकानन्द


23. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक हुमायूँ के शासन के बारे में सूचना देती है?
(1) तारीख-ए- रशीदी
(2) तबकात-ए-नासिरी
(3) फुतुहुस्सलातीन
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर-(1) तारीख-ए- रशीदी


24. निम्न में से किसने औरंगजेब के शासनकाल में व्यंग्य काव्य की रचना की-
(1) सौदा
(2) जाफर जटल्ली
(3) गनी कश्मीरी
(4) मुल्ला दाऊद

सही उत्तर-(2) जाफर जटल्ली


25. पंडितराज जगन्नाथ इनके दरबार में राजकवि थे-
(1) हुमायूँ
(2) अकबर
(3) शाहजहां
(4) औरंगजेब

सही उत्तर-(3) शाहजहां


Leave a Comment