Gk Objective Question In Hindi

41. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजन होता है?
(A) नारंगी और नीला
(B) श्वेत और काला
(C) पीला और नीला
(D) लाल और हरा

सही उत्तर – (D) लाल और हरा


42. वित्तीय आपात की घोषणा किस Article के अंतर्गत होती है ?
(A) Article – 352
(B) Article – 356
(C) Article – 360
(D) Article – 370

सही उत्तर – (C) Article – 360


43. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 21 वर्ष

सही उत्तर – (A) 25 वर्ष


44. किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन किया है ?
(A) द्वितीय अनुसूची में
(B) चौथी अनुसूची में
(C) सातवीं अनुसूची में
(D) आठवीं अनुसूची में

सही उत्तर – (C) सातवीं अनुसूची में


45. प्रकाश वर्ष मात्रक है
(A) दूरी
(B) समय की
(C) प्रकाश
(D) धारा

सही उत्तर – (A) दूरी


46. निग्न में से कौन निर्गग उपकरण नहीं है?
(A) इंकजेट मुद्रक
(B) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता
(C) प्लॉटर
(D) स्पीकर

सही उत्तर – (B) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता


47. पीयर से पीयर लैन एक उपयुक्त नेटवर्क आर्किटेक्चर के लिए है।
(A) इंटरनेट
(B) होम नेटवर्क
(C) नेटवर्क शेयर्ड रिसोर्सेज के साथ एक सर्वर की आवश्यकता होती है
(D) वाइड एरिया नेटवर्क

सही उत्तर – (B) होम नेटवर्क


48. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नही है
(A)डेसिबल – ध्वनि की तीव्रता की इकाई
(B) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील – नौसंचालन में दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस – उष्मा की इकाई

See also  Geography Gk Trick In Hindi - भूगोल जीके ट्रिक

सही उत्तर – (D) सेल्सियस – उष्मा की इकाई


49. हॉकी में पेनाल्टी स्ट्रोक कितनी दूरी से मारा जाता है?
(A) 8 गज
(B) 10 गज
(C) 11 गज
(D) 12 गज

सही उत्तर – (A) 8 गज


50. ल्युमेन किसका मात्रक है [RRB ASM/GG 2003]
(A)ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) ज्योति फ्लक्स का


51. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?
(A) जालक्रम मॉडल
(B) श्रेणीबद्ध मॉडल
(C) सम्बन्धात्मक मॉडल
(D) बहुआयामी मॉडल

सही उत्तर – (B) श्रेणीबद्ध मॉडल


52. ‘गोल’ किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी की आत्मकथा है?
(A) टेनिस से
(B) क्रिकेट से
(C) पोलो से
(D) बिलियर्ड्स से

सही उत्तर – (A) टेनिस से


53. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड-
(A) ऋनावेशित हो जाती है
(B) धनावेशित हो जाती है
(C) उदासीन रहती है
(D) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित

सही उत्तर – (B) धनावेशित हो जाती है


54. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके-
(A) आंतरिक पृष्ठ पर रहता है
(B) बाहरी पृष्ठ पर
(C) कुछ आन्तरिक व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(D) सभी सत्य है

सही उत्तर – (B) बाहरी पृष्ठ पर


55. सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंकित होता है?
(A) 220 K
(B) 273 K
(C) 6500 K
(D) 9000 K


56. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है?
(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) जिरकॉन

सही उत्तर – (C) सिलिकॉन


57. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) नोटबुक
(C) लैपटॉप
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

सही उत्तर – (D) सुपर कम्प्यूटर


58. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) लॉगिंग ऑफ
(C) शट डाउन
(B) कोल्ड बुटिंग
(D) वार्म बटिंग

सही उत्तर – (D) वार्म बटिंग


59. निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनीटर
(B) CD-ROM
(C) CPU
(D) फ्लॉपी डिस्क

सही उत्तर – (B) CD-ROM


60. सेल फोन इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए प्रयोग करते हैं।
(A) एमएमएस प्रौ‌द्योगिकी
(B) नोटेशन सिस्टम
(C) माइक्रो ब्राउज़र सॉफ्टवेयर
(D) HTML भाषा

सही उत्तर – (C) माइक्रो ब्राउज़र सॉफ्टवेयर


Leave a Comment