31. जो शैल शेष अन्य से भिन्न है?
(A) क्वार्टजाइट
(B) ग्रेनाइट
(C) नीस
(D) संगमरमर
सही उत्तर – (B) ग्रेनाइट
32. भूगर्भ में विशाल आकार की गुम्बदाकार आग्नेय चट्टान को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) बैथोलिथ
(B) लैकोलिथ
(C) फैकोलिथ
(D) लोपोलिथ
सही उत्तर – (A) बैथोलिथ
33. जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?
(A) आग्नेय चट्टान
(B) कायान्तरित चट्टान
(C) अवसादी चड्डान
(D) अधिवितलीय चट्टान
सही उत्तर – (C) अवसादी चड्डान
34. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?
(A) आग्नेय चट्टान
(B) कायान्तरित चट्टान
(C) अवसादी चट्टान
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (C) अवसादी चट्टान
35. भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ?
(A) 75%
(B) 65%
(C) 70%
(D) 90%
सही उत्तर – (A) 75%
36. भू-पृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों का योगदान है?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 15%
सही उत्तर – (A) 5%
37. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है?
(A) स्लेट
(B) सीस्ट
(C) डायोराइट
(D) फायलाइट
सही उत्तर – (C) डायोराइट
38. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण चट्टानों के रूपांतरण के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) अपरदन
(B) ताप
(C) दवाब
(D) घुलन
सही उत्तर – (A) अपरदन
39. अवसादी शैलों का दूसरा नाम क्या है?
(A) स्तरित शैल
(B) अस्तरित शैल
(C) अरन्ध्री शैल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (A) स्तरित शैल
40. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) शेल
(C) डाइक
(D) स्लेट
सही उत्तर – (D) स्लेट
41. स्लेट और संगमरमर हैं-
(A) आग्नेय चट्टानें
(B) अवसादी चट्टानें
(C) कायान्तरित चट्टानें
(D) ज्वालामुखी चट्टानें
सही उत्तर – (C) कायान्तरित चट्टानें
42. निम्न में से आग्नेय चट्टान कौन-सी है?
(A) स्लेट
(B) लाइम स्टोन
(C) ग्रेनाइट
(D) क्वार्टजाइट
सही उत्तर – (C) ग्रेनाइट
43. रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति चट्टानों से होती है।
(A) आग्नेय
(B) तलछटी
(C) आग्नेय और तलछटी दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर – (C) आग्नेय और तलछटी दोनों
44. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?
(A) संगमरमर
(B) चूनाश्म
(C) ग्रेनाइट
(D) कोयला
सही उत्तर – (A) संगमरमर
45. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है?
(A) स्लेट
(B) स्फटिक
(C) संगमरमर
(D) ग्रेनाइट
सही उत्तर – (D) ग्रेनाइट
It’s very helpful thanks