Geography Mcq In Hindi – भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्‍न

16. गणितीय भूगोल का प्रारम्भकर्ता निम्न में से कौन है?
(A) थेल्स
(B) टॉलमी
(C) स्ट्रेबो
(D) थियोफ्रेस्टस

सही उत्तर – (A) थेल्स


17. चूँकि मानव पृथ्वी पर निवास करता है, अतः पृथ्वी पर निर्भर है’ कथन किसका है?
(A) फैब्रे
(B) ब्लॉश
(C) सेम्पुल
(D) जीन ब्रून्श

सही उत्तर – (D) जीन ब्रून्श


18. ‘क्षेत्रीय भूगोल’ (Regional Geography) का पिता निम्न में से किस भूगोलवेत्ता को कहा जाता है ?
(A) कार्ड रिटर
(B) एच० जे० हरबर्टसन
(C) फ्रेडरिक रैटजेल
(D) हम्बोल्ट

सही उत्तर – (A) कार्ड रिटर


19. ‘मानव भूगोल का संस्थापक’ निम्न में से किसको कहा जाता है ?
(A) छॉश
(B) हम्बोल्ट
(C) कार्ल रिटर
(D) जीन ब्रून्श

सही उत्तर – (C) कार्ल रिटर


20. ‘मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी एवं चंचल मानव के पारस्परिक परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।’ कथन किसका है?
(A) ब्लॉश
(B) हण्टिंगटन
(C) कु० सेम्पुल
(D) हम्बोल्ट

सही उत्तर – (C) कु० सेम्पुल


21. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है, क्या कहलाती है?
(A) मध्याह्न
(B) देशान्तर
(C) अक्षांश
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) देशान्तर


22. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(A) बेल्ट
(B) गोरे
(C) काले
(D) समय पेटी

सही उत्तर – (B) गोरे


22. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है ?
(A) 4 मिनट
(B) 1 घण्टा
(C) 15 मिनट
(D) 12 घण्टा

See also  Gk For Class 5 In Hindi

सही उत्तर – (A) 4 मिनट


24. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) हिंज रेखा

सही उत्तर – (A) भूमध्य रेखा


25. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं-
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(C) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(D) 25° उत्तरी अक्षांश पर

सही उत्तर – (A) भूमध्य रेखा पर


26. निर्माण की दृष्टि से निम्न में से कौन-सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन है?
(A) आग्नेय
(B) कायान्तरित
(C) अवसादी
(D) अधिवितलीय

सही उत्तर – (A) आग्नेय


27. आग्नेय चट्टानें बनती हैं-
(A) गर्म लावा के ठंडे होने से
(B) पर्वतों के गिरने से
(C) भूकम्प से
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) गर्म लावा के ठंडे होने से


28. मोह स्केल से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है ?
(A) आकाशीय पिण्डों की दूरियाँ
(C) वायुयानों एवं जलयानों की गति
(B) बहते हुए जल की गति
(D) चड्डानों की कठोरता

सही उत्तर – (D) चड्डानों की कठोरता


29. ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है?
(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) कायांतरित
(D) अधिवितलीय या प्लूटोनिक

सही उत्तर – (D) अधिवितलीय या प्लूटोनिक


30. आग्नेय चट्टान के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) आग्नेय चट्टानों में परतों का पूर्णतः अभाव पाया जाता है।
(B) इन चट्टानों में रवे (crystals) पाये जाते हैं।
(C) इन चट्टानों में जीवावशेष (Fossils) का अभाव पाया जाता है।
(D) इन चट्टानों में जोड़ (Joints) पाये जाते हैं।

See also  Interesting Gk Questions In Hindi

सही उत्तर – (D) इन चट्टानों में जोड़ (Joints) पाये जाते हैं।


Read More General Knowledge

1 thought on “Geography Mcq In Hindi – भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्‍न”

Leave a Comment