Geography Mcq In Hindi – भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्‍न

136. सारगैसो सागर अवस्थित है?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) उ० अटलांटिक महासागर में
(C) द० अटलांटिक महासागर में
(D) हिन्द महासागर में

सही उत्तर – (B) उ० अटलांटिक महासागर में


137. तस्मान सागर किसके मध्य अवस्थित है ?
(A) उत्तर व दक्षिण अमेरिका
(B) भारत व श्रीलंका
(C) आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड
(D) साइबेरिया व अलास्का

सही उत्तर – (C) आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड


138. निम्नलिखित में से किस सागर की सीमाएँ तीन महाद्वीपों को स्पर्श करती है ?
(A) लाल सागर
(B) बेरिंग सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरब सागर

सही उत्तर – (C) भूमध्य सागर


139. निम्नलिखित सागरों में से किसके चारों ओर समुद्री धाराएँ प्रवाहित होती है ?
(A) चीन सागर
(B) जापान सागर
(C) मारमारा सागर
(D) सारगैसो सागर

सही उत्तर –


140. काला सागर (Black Sea) किस देश के दक्षिण में स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) तुर्की
(D) इंग्लैंड

सही उत्तर – (B) रूस


141. निम्नलिखित में कौन-सा देश भूमध्य सागर को स्पर्श नहीं करता है?
(A) सीरिया
(B) इस्रायल
(C) जॉर्डन
(D) लेबनान

सही उत्तर – (C) जॉर्डन


142. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) यांग्स-क्यांग
(D) अमेजन

सही उत्तर – (D) अमेजन


143. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(A) अमेजन
(B) सिन्धु
(C) वोल्गा
(D) राइन

सही उत्तर – (D) राइन


144. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है?
(A) लाल सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) काला सागर
(D) भूमध्य सागर

See also  Chemistry Gk Questions Mcq

सही उत्तर – (B) कैस्पियन सागर


145. किस सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है ?
(A) असीरिया की सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(C) बेबीलोनिया की सभ्यता
(D) मित्र की सभ्यता

सही उत्तर – (D) मित्र की सभ्यता


146. यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है ?
(A) टेम्स
(B) राइन
(C) रोन
(D) एल्ब

सही उत्तर – (B) राइन


147. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है-
(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) राइन
(D) रोन

सही उत्तर – (C) राइन


148. यूरोप की सबसे लम्बी नदी है-
(A) राइन
(B) रोन
(C) डेन्यूब
(D) वोल्गा

सही उत्तर – (D) वोल्गा


149. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?
(A) जायरे
(B) नाइजर
(C) नील
(D) अमेजन

सही उत्तर – (A) जायरे


150. पराना तथा पराग्वे नदियों के संगम के पश्चात् इसका सम्मिलित, नाम हो जाता है-
(A) उरूग्वे
(B) कम्बाइन
(C) पराग्वे
(D) लाप्लाटा

सही उत्तर – (D) लाप्लाटा


Leave a Comment