भूगोल के इन रोचक प्रश्नों (Geography Mcq In Hindi) को हल करने का प्रयास करें। आपकी ज्ञान की परीक्षा होगी!
Geography Mcq In Hindi
1. चूँकि मानव पृथ्वी पर निवास करता है अत पृथ्वी पर निर्भर है यह कथन किसका है?
(A) फेब्रे
(B) ब्लास
(C) सेम्पुल
(D) जीन ब्रून्स
सही उत्तर – (D) जीन ब्रून्स
2. छेत्रिय भूगोल का पिता निम्न में से किसे कहा गया है?
(A) कार्ल रिटर
(B) हरबर्टसन
(C) फ्रेडरिक रेटजेल
(D) हम्बोल्ट
सही उत्तर – (A) कार्ल रिटर
3. ‘भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है?
(A) हेरोडोटस
(B) एनेक्जीमेण्डर
(C) इरैटोस्थनीज
(D) हिकैटियस
सही उत्तर – (D) हिकैटियस
4. भूगोल को एक अलग अध्ययन शास्त्र के रूप में स्थापित करने का श्रेय निम्न में से किस विद्वान को है ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) हिप्पार्कस
(C) हिकैटियस
(D) हेरोडोटस
सही उत्तर – (A) इरैटोस्थनीज
5. भूगोल के लिए ‘ज्योग्रैफिका’ (Geographica) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) हिकैटियस
(B) हेरोडोटस
(C) इरैटोस्थनीज
(D) एनेक्जीमेण्डर
सही उत्तर – (C) इरैटोस्थनीज
6. ‘ज्योग्राफी’ (Geography) के शाब्दिक अर्थ के आधार पर भूगोल’ की परिभाषा की गई है?
(A) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के धरातल का अध्ययन करता है।
(B) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी तथा मानव के अन्तर्सम्बन्धों का अध्ययन करता है।
(C) भूगोल वह विज्ञान है जो मानवीय एवं प्राकृतिक विषमता का अध्ययन करता है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर – (A) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के धरातल का अध्ययन करता है।
7. ‘भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है’, किसने कहा था ?
(A) टॉलमी
(B) काण्ट
(C) वारेनियस
(D) टेलर
सही उत्तर – (C) वारेनियस
8. ‘भूगोल भूतल का अध्ययन है’ किसने कहा था ?
(A) टॉलमी
(B) काण्ट
(C) वारेनियस
(D) हम्बोल्ट
सही उत्तर – (B) काण्ट
9. भौगोलिक विचारधाराओं में ‘नवनियतिवाद’ की विचारधारा का प्रवर्तक कौन है ?
(A) फ्रेंडरिक रैटजेल
(B) ग्रिफिथ टेलर
(C) फेब्रे
(D) विडाल-डि-ला-ब्लॉश
सही उत्तर – (B) ग्रिफिथ टेलर
10. ‘वर्तमान भूत की कुंजी है’ कथन किस विद्वान का है?
(A) डटन
(B) जेम्स हट्टन
(C) डेविस
(D) वाल्टर पेंक
सही उत्तर – (B) जेम्स हट्टन
11. ‘स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल होता है’ कथन किसका है?
(A) वाल्टर पेंक
(B) डब्ल्यू० एम० डेविस
(C) एल० सी० किंग
(D) पेल्टियर
सही उत्तर – (B) डब्ल्यू० एम० डेविस
12. ‘यदि इतिहास’ कब का वैज्ञानिक अध्ययन प्रस्तुत करता है तो भूगोल ‘कहाँ’ (where) का वैज्ञानिक एवं तार्किक अध्ययन है’ कथन निम्नलिखित में से किस विद्वान का है ?
(A) कार्ल सावर
(B) एन० जे० स्पाइकमैन
(C) एच० जे० मैकिण्डर
(D) डी० एच० ह्निटिल्सी
सही उत्तर – (A) कार्ल सावर
13. भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(A) डेविस
(B) पेशेल
(C) पेंक
(D) हट्टन
सही उत्तर – (B) पेशेल
14. ‘रूको और जाओ नियतिवाद’ (Stop and Go Determinism) की विचारधारा के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) ए० जे० हरबर्टसन
(B) जॉर्ज़ टैथम
(C) हार्टशोर्न
(D) ग्रिफिथ टेलर
सही उत्तर – (D) ग्रिफिथ टेलर
15. भूगोल को ‘मानव पारिस्थितिकी’ के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है ?
(A) विडाल डि-ला-ब्लॉश
(B) जीन ब्रून्श
(C) हेटनर
(D) एच० एच० बैरोज
सही उत्तर – (D) एच० एच० बैरोज