Chemistry Gk Questions Mcq

61. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की?
(A) मेरी क्यूरी
(B) पियरे क्यूरी
(C) हेनरी बेकेरल
(D) जे.जे.थॉमसन

सही उत्तर – (C) हेनरी बेकेरल


62. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गे-लुसाक का नियम
(D) फैराडे का नियम

सही उत्तर – (D) फैराडे का नियम


63. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है?
(A) हाइड्रोजन
(B) मिथेन
(C) एथनॉल
(D) ब्यूटेन

सही उत्तर – (A) हाइड्रोजन


64. निम्न में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक विद्युत् ऋणात्मक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लुओरीन
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन

सही उत्तर – (B) फ्लुओरीन


65. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
(A) बेसिक
(B) एसीडिक
(C) बेसिक और एसीडिक
(D) उदासीन

सही उत्तर – (C) बेसिक और एसीडिक


66. निम्न में से कौन किसी वात्या भ‌ट्ठी में धातुमल के रूप में प्राप्त किया जाता है?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम सल्फेट
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम सिलिकेट

सही उत्तर – (D) कैल्सियम सिलिकेट


67. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?
(A) लौह
(B) एल्युमीनियम
(C) ताबा
(D) जस्ता

सही उत्तर – (A) लौह


68. निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन-सा है?
(A) एल्युमिनियम
(B) ताबा
(C) चादी
(D) सोना

सही उत्तर – (A) एल्युमिनियम


69. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है?
(A) चाँदी
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) सीसा

See also  100 Computer Questions And Answers In Hindi

सही उत्तर – (C) सोना


70. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है?
(A) कार्बोरेण्डम
(B) टंगस्टन
(C) कास्ट आयरन
(D) नाइक्रोम

सही उत्तर – (B) टंगस्टन


71. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं?
(A) Zn a S
(B) K व Hg
(C) Sra Ba
(D) Cr a Ni

सही उत्तर – (C) Sra Ba


72. निम्नलिखित में से कौन-सा एल.पी.जी.का प्रमुख घटक है?
(A) मिथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

सही उत्तर – (D) ब्यूटेन


73. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था?
(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) मस्टर्ड गैस
(B) हाइड्रोजन सायनाइड
(D) भाप अंगार गैस

सही उत्तर – (C) मस्टर्ड गैस


74. कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन-सी गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) एसिटीलीन
(C) एथेन
(B) एथिलीन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

सही उत्तर – (B) एथिलीन


75. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) निऑन
(B) ऑक्सीजन
(C) फ्रीऑन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) ऑक्सीजन


Leave a Comment