46. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है?
(A) टेट्रामेथिल सीसा
(B) टेट्राएथिल सीसा
(C) ट्राइमेथिल सीसा
(D) ट्राइएथिल सीसा
सही उत्तर – (C) ट्राइमेथिल सीसा
47. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
(A) पादप गोन्द
(B) कोलतार
(C) अर्ण मोम
(D) पेट्रोलियम
सही उत्तर – (D) पेट्रोलियम
48. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है?
(A) पर्किन
(B) हॉफमेन
(C) क्लेजन
(D) क्लीमेंसन
सही उत्तर – (B) हॉफमेन
49. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया?
(A) सभी पदार्थ में परमाणु
(C) परमाणुओं में न्यूट्रॉन
(B) परमाणु में इलेक्ट्रॉन
(D) परमाणुओं में न्यूक्लियस
सही उत्तर – (D) परमाणुओं में न्यूक्लियस
50. निम्न में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है?
(A) नाभिक
(C) धन आयन
(B) फोटॉन
(D) परमाणु
सही उत्तर – (B) फोटॉन
51. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
(A) संलयन अभिक्रिया
(B) रासायनिक अभिक्रिया
(C) विखंडन अभिक्रिया
(D) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
सही उत्तर – (C) विखंडन अभिक्रिया
52. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है?
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) अमोनिया
(D) पारा
सही उत्तर – (C) अमोनिया
53. ब्लीचिंग पाउडर निम्नलिखित में से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है?
(A) बुझे चूने पर से क्लोरीन
(B) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन
(C) बुझे चूने पर से CO,
(D) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन
सही उत्तर – (A) बुझे चूने पर से क्लोरीन
54. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(A) चूने का पत्थर
(B) पिच ब्लैंड
(C) मोनाजाइट रेत
(D) हेमेटाइट
सही उत्तर – (D) हेमेटाइट
55. स्टेनलेस स्टील तैयार करने लिए लौह के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु उपयोग में लायी जाती है?
(A) ऐलुमिनियम
(B) क्रोमियम
(C) टिन
(D) कार्बन
सही उत्तर – (B) क्रोमियम
56. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है?
(A) ताँबा
(B) सीसा
(C) ऐलुमिनियम
(D) जस्ता
सही उत्तर – (B) सीसा
57. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है?
(A) जर्मन सिल्वर
(B) सोल्डर
(C) मिश्रधातु इस्पात
(D) नाइक्रोम
सही उत्तर – (D) नाइक्रोम
58. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइड अयस्क है?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) चाँदी
(D) ऐल्युमीनियम
सही उत्तर – (D) ऐल्युमीनियम
59. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है?
(A) 2,8
(B) 2,8,7
(C) 2,8,8
(D) 2,8,8,2
सही उत्तर – (D) 2,8,8,2
60. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का भाग नहीं है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) फोटॉन
सही उत्तर – (D) फोटॉन