16. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं?
(A) सोडियम
(B) नियॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
सही उत्तर – (A) सोडियम
17. निम्न लवणों में सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?
(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) मैग्नीशियम क्लोराइड
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड
(D) सोडियम क्लोराइड
सही उत्तर – (D) सोडियम क्लोराइड
18. क्लोरोफिल अणु में निम्नलिखित में से क्या मौजूद होता है?
(A) Mn
(B) Mg
(C) Fe
(D) K
सही उत्तर – (B) Mg
19. एल्युमिनियम किसमें घुल हुए शुद्ध AL,O, के वैद्युत अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) बॉक्साइट
(B) क्रायोलाइट
(C) फेल्डस्पार
(D) एलुमिना
सही उत्तर – (B) क्रायोलाइट
20. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है?
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) पीट
(D) एन्थ्रासाइट
सही उत्तर – (D) एन्थ्रासाइट
21. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
सही उत्तर – (B) कार्बन डाइऑक्साइड
22. मोनाजाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(A) पोटैशियम
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) सोडियम
सही उत्तर – (C) थोरियम
24. उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
(A) फ्लुओरीन
(B) पोटैशियम
(C) सीसा
(D) एल्युमीनियम
सही उत्तर – (B) पोटैशियम
25. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है?
(A) H₂CO,
(B) HNO
(C) H₂SO₄
(D) HCI
सही उत्तर – (C) H₂SO₄
26. समुद्री शैवाल में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है?
(A) ऑर्गन
(B) आयोडीन
(C) वेनेडियम
(D) सल्फर
सही उत्तर – (B) आयोडीन
27. गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) नियॉन
(C) ऑर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(D) हीलियम
सही उत्तर – (D) हीलियम
28. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं?
(A) ऑर्गन
(B) जीनॉन
(C) नियॉन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
सही उत्तर – (B) जीनॉन
29. वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?
(A) जल अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) हाइड्रोजनीकरण
(D) ओजोन अपघटन
सही उत्तर – (C) हाइड्रोजनीकरण
30. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों; तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
सही उत्तर – (B) 4