Chemistry Gk Questions Mcq

1. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्रधातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) यशदीकरण

सही उत्तर – (D) यशदीकरण


2. कृतकनाशी (रोडेंटनाशी) के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) जिंक कार्बोनेट
(B) जिंक क्लोराइड
(C) जिंक सल्फाइड
(D) जिंक फॉस्फाइड

सही उत्तर – (D) जिंक फॉस्फाइड


3. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं?
(A) अल्फा किरण
(B) बीटा किरण
(C) गामा किरण
(D) एक्स किरण

सही उत्तर – (B) बीटा किरण


4. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी यौगिको में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है?
(A) कार्बन
(B) फ्लोरीन
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन

सही उत्तर – (B) फ्लोरीन


5. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?
(A) 45-45
(B) 6.45-6.45
(C) 735-7.45
(D) 8.25-8.35

सही उत्तर – (C) 735-7.45


6. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लुइस अम्ल नहीं है?
(A) AICI,
(B) BF,
(C) NH,
(D) FeCl,

सही उत्तर – (B) BF,


7. ताप एवं दबाब की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है?
(A) परमाणु की
(C) मूलक की
(B) अणु की
(D) इलेक्ट्रॉन की

सही उत्तर – (B) अणु की


8. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(A) डीजल
(B) कोयला
(C) हाइड्रोजन
(D) केरोसिन

See also  Latest Facts In General Knowledge

सही उत्तर – (C) हाइड्रोजन


9. निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं?
(A) जस्ता-ताबा
(B) ताबा-टिन
(C) पारा-जस्ता
(D) सीसा जस्ता

सही उत्तर – (C) पारा-जस्ता


10. निम्नलिखित में से क्या बड़े शहरों में वायु को प्रदूषित करता है?
(A) तांबा
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) कैल्सियम

सही उत्तर – (C) सीसा


11. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है?
(A) सिलिका
(B) सोडियम बोरेट
(C) कैल्सियम सिलिकेट
(D) सोडियम सिलिकेट

सही उत्तर – (A) सिलिका


12. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) मिथेन

सही उत्तर – (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड


13. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?
(A) नियॉन
(B) अमोनिया
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्रिऑन

सही उत्तर – (B) अमोनिया


14. निम्नलिखित में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है?
(A) लोहा
(B) मॉलिडेनम
(C) चाँदी
(D) टंगस्टन

सही उत्तर – (D) टंगस्टन


15. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है?
(A) ताँबा
(B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी

सही उत्तर – (B) जर्मेनियम


Leave a Comment