1. प्रोग्राम जो हार्डवेयर के रूप में स्थायी तौर पर रोम में संग्रहित होता है के रूप में जाना जाता है।
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) रोमवेयर
सही उत्तर – (C) फर्मवेयर
2. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है ?
(A) तीसरी
(B) पहली
(C) चौथी
(D) सातवीं
सही उत्तर – (B) पहली
3. किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई ?
(A) द्वितीय संशोधन द्वारा
(B) तृतीय संशोधन द्वारा
(C) चतुर्थ संशोधन द्वारा
(D) प्रथम संशोधन द्वारा
सही उत्तर – (D) प्रथम संशोधन द्वारा
4. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया?
(A) ग्राहम बेल
(C) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(B) लॉर्ड लिस्टर
(D) आइन्स्टीन
सही उत्तर – (C) बेंजामिन फ्रेंकलिन
5. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए?
(A) सिलिंडरी लेंस
(C) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(D) द्विफोकसी लेंस
सही उत्तर – (A) सिलिंडरी लेंस
6. मूलतः राज्य सूची में कितने विषय हैं ?
(A) 66 विषय
(B) 67 विषय
(C) 69 विषय
(D) 71 विषय
सही उत्तर – (A) 66 विषय
7. मूलतः संघ सूची में कितने विषय हैं ?
(A) 99 विषय
(B) 97 विषय
(C) 101 विषय
(D) 98 विषय
सही उत्तर – (B) 97 विषय
8. समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश से
(B) त्रिपुरा से
(C) बिहार से
(D) जम्मू-कश्मीर से
सही उत्तर – (D) जम्मू-कश्मीर से
9. संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ?
(A) 49 विषय
(B) 47 विषय
(C) 51 विषय
(D) 54 विषय
सही उत्तर – (B) 47 विषय
10. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वर्तुलाकार
(D) समान मोटाई का
सही उत्तर – (A) उत्तल
11. दिए गए विकल्पों में से लोकसभा के अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं ?
(A) उपराष्ट्रपति को
(B) लोकसभा उपाध्यक्ष को
(C) राष्ट्रपति को
(D) प्रधानमंत्री को
सही उत्तर – (C) राष्ट्रपति को
12. पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था?
(A) बिल गेटास
(B) बिल क्लिन्टन
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) मार्कोनी
सही उत्तर – (C) चार्ल्स बैबेज
13. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से-
(A) ट्रान्जिस्टर
(C) नैनो पदार्थ
(B) समाकलित परिपथ चिप
(D) अति संचालक
सही उत्तर – (B) समाकलित परिपथ चिप
14. किस अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है ?
(A) सातवीं
(B) छठी
(C) आठवीं
(D) पहली
सही उत्तर – (C) आठवीं
15. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति…….थी
(A) उचित समतावादी
(B) दास-श्रमिक आधारित
(C) वर्ण आधारित
(D) जाति आधारित
सही उत्तर – (A) उचित समतावादी
16. कार्य का मात्रक क्या है
(A) जुल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन
सही उत्तर – (A) जुल
17. ‘क्यू’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बैडमिन्टन
(B) बास्केटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) बिल्यिर्ड्स
सही उत्तर – (D) बिल्यिर्ड्स
18. संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किससे है ?
(A) नए राज्यो के निर्माण से
(B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
(C) संसद से
(D) राष्ट्रपति चुनाव से
सही उत्तर – (B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
19. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) नवीं
(D) दसवीं
सही उत्तर – (D) दसवीं
20. किस राज्य में संविधान की छठी अनुसूची लागू नहीं होता है ?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) A और C
सही उत्तर – (A) मणिपुर