Modern History mcq in hindi

प्रश्‍न 26: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना किसने की?
(A) के.बी. हेडगेवार
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मदन मोहन मालवीय

प्रश्‍न 27: पूना पैक्ट (1932) किससे संबंधित था?
(A) दलितों के लिए सीटों का आरक्षण
(B) हिंदू-मुस्लिम एकता
(C) किसान आंदोलन
(D) श्रमिक अधिकार

प्रश्‍न 28: लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत की स्वतंत्रता की तिथि क्यों चुनी?
(A) द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ
(B) जापान के आत्मसमर्पण की तारीख
(C) ब्रिटिश संसद की सुविधा
(D) कोई विशेष कारण नहीं

प्रश्‍न 29: तिया टोपी बंद करो नारा किस आंदोलन से जुड़ा है?
(A) 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन
(B) 1920 का असहयोग आंदोलन
(C) 1930 का नमक सत्याग्रह
(D) 1919 का रॉलेट सत्याग्रह

प्रश्‍न 30: वैल्यूएबल ह्यूमन किस क्रांतिकारी की आत्मकथा है?
(A) भगत सिंह
(B) सुखदेव
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) बटुकेश्वर दत्त

प्रश्‍न 31: काकोरी कांड (1925) में किस क्रांतिकारी को फाँसी दी गई?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) भगत सिंह
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) सुखदेव

प्रश्‍न 32: नौसेना विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1946
(B) 1942
(C) 1930
(D) 1947

प्रश्‍न 33: भारत छोड़ो आंदोलन के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) क्लीमेंट एटली
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड वेवेल

प्रश्‍न 34: असहयोग आंदोलन के दौरान गांधीजी ने कौन-सी उपाधि छोड़ी?
(A) कैसर-ए-हिंद
(B) राय बहादुर
(C) सर
(D) महात्मा

प्रश्‍न 35: वंदे मातरम् गीत किस उपन्यास से लिया गया है?
(A) आनंदमठ
(B) गोरा
(C) गीतांजलि
(D) गोदान

प्रश्‍न 36: साइमन कमीशन के विरोध में लाला लाजपत राय की मृत्यु किस घटना में हुई?
(A) लाठी चार्ज
(B) गोलीबारी
(C) जेल में यातना
(D) दुर्घटना

प्रश्‍न 37: इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(A) बदरुद्दीन तैयबजी
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) एम.ए. जिन्ना
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान

प्रश्‍न 38: रॉलेट एक्ट के विरोध में गांधीजी ने कौन-सा आंदोलन शुरू किया?
(A) सत्याग्रह
(B) असहयोग
(C) भारत छोड़ो
(D) सविनय अवज्ञा

प्रश्‍न 39: स्वराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) विधानसभाओं में प्रवेश कर सरकारी नीतियों को अवरुद्ध करना
(B) हिंसक क्रांति
(C) किसानों को संगठित करना
(D) मजदूर अधिकारों की लड़ाई

प्रश्‍न 40: कैबिनेट मिशन में ब्रिटिश टीम के नेता कौन थे?
(A) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) क्लीमेंट एटली

प्रश्‍न 41: मोपला विद्रोह (1921) किस राज्य में हुआ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न 42: ताना भगत आंदोलन किस समुदाय से जुड़ा था?
(A) आदिवासी
(B) दलित
(C) मुस्लिम
(D) सिख

See also  Assam gk mcq - असम सामान्य ज्ञान

प्रश्‍न 43: अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
(A) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) एन.जी. रंगा

प्रश्‍न 44: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किसकी जयंती पर मनाया जाता है?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) सरोजिनी नायडू
(C) राजा राममोहन राय
(D) सावित्रीबाई फुले

प्रश्‍न 45: प्रथम गोलमेज सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1929

प्रश्‍न 46: आजाद हिंद रेडियो किसने शुरू किया?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) रास बिहारी बोस
(C) भगत सिंह
(D) लाला हरदयाल

प्रश्‍न 47: भारत का बिस्मार्क किसे कहा जाता है?
(A) सरदार पटेल
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक

प्रश्‍न 48: वंदे मातरम् अखबार किसने शुरू किया?
(A) अरबिंदो घोष
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

प्रश्‍न 49: भारत की कोकिला किसे कहा जाता है?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) अरुणा आसफ अली
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) इंदिरा गांधी

प्रश्‍न 50: नमक कानून तोड़ने के बाद गांधीजी ने कौन-सी घोषणा की?
(A) यह मेरा विद्रोह है
(B) स्वराज अब हमारा है
(C) करो या मरो
(D) अंग्रेजों भारत छोड़ो

Leave a Comment