Interesting Gk Quiz In Hindi

61. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरु
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) गुलजारी लाल नंदा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) पं. जवाहरलाल नेहरु


62. किस खिलाडी का उपनाम ‘डेनिस द मीनेस’ है?
(A) ऐन्द्रे अगासी
(B) अंकल हो
(C) सुपर कैट
(D) फ्यूहरर

सही उत्तर – (A) ऐन्द्रे अगासी


63. अशफ़ाकुल्लाह खां किसी भी कविता में अपना उपनाम क्या लिखते थे?
(A) महामना
(B) हसरत
(C) कायदे आजम
(D) मेडन कीन

सही उत्तर – (B) हसरत


64. किसको “सीमान्त गांधी”, “बच्चा खाँ” तथा “बादशाह खान” जैसे उपनामों से जाना जाता है?
(A) मदनमोहन मालवीय
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) शेख अब्दुल्ला
(D) सरदार वल्लभ भाई पटैल

सही उत्तर – (B) खान अब्दुल गफ्फार खान


65. वर्ष 1877 में भानुसिम्हा किसके उपनाम से लघुकथा प्रकशित हुई?
(A) राजाराममोहन राय
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सुभाष चंद बोस
(D) रविन्द्र नाथ टैगोर

सही उत्तर – (D) रविन्द्र नाथ टैगोर


66. मदर टेरेसा का हृदय कैसा था?
(A) निर्मल हृदय
(B) कठोर हृदय
(C) कोमल हृदय
(D) दयालू हृदय

सही उत्तर – (A) निर्मल हृदय


67. राम IX के रूप में निम्नलिखित प्रसिद्ध व्यक्तियों में से कौन सा चाकि वंश, थाईलैंड का नौवां राजा था?
(A) सिरीकित कृतिकार
(B) वजीरलोंगकॉर्न
(C) आनंद महिदोल
(D) भुमिबोल अदुलेदेज

सही उत्तर – (D) भुमिबोल अदुलेदेज


68. प्राचीन भारत में निम्‍न में से कौन सा विद्या-अध्‍ययन का केन्‍द्र नहीं था।
(A) कोशाम्‍बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) ये सभी

See also  Rajasthan Gk Quiz In Hindi

सही उत्तर – (A) कोशाम्‍बी


69. दादा भाई नौरोजी का लोकप्रिय नाम क्या हैं
(A) महामना
(B) वयोवृद्ध पुरूष
(C) ग्रैण्ड मैन इण्डिया
(D) B & C

सही उत्तर – (D) B & C


70. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को किस नाम से सम्मानित किया जाता था?
(A) राजाजी
(B) गुरुदेव
(C) गुरुजी
(D) राजर्षि

सही उत्तर – (A) राजाजी


71. बालगंगाधर तिलक का लोकप्रिय नाम क्या था?
(A) जननायक
(B) लोकमान्य
(C) लोकनायक
(D) दीनबंधु

सही उत्तर – (B) लोकमान्य


72. भारत में थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना किसने की थी और होम रूल लीग की शुरुआत किसने किया था?
(A) एनी बेसेंट
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) लाल-बाल-पाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) एनी बेसेंट


73. गुरुदेव की उपाधि किस प्रसिद्धि व्यक्ति को प्राप्त की गई थीं?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मेजर जलरल राजेन्द्र सिंह
(C) पुरुषोत्तम दास टण्डन
(D) रविन्द्र नाथ टैगोर

सही उत्तर – (D) रविन्द्र नाथ टैगोर


74. भारतीय फिल्मों के पितामह के नाम से किस महान पुरुष को सम्मानित किया गया?
(A) यतीन्द्र मोहन सेन गुप्ता
(B) एम. एस गोलवलकर
(C) घुण्डीराज गोविंद फाल्के
(D) काजी नजरुल इस्लाम

सही उत्तर – (C) घुण्डीराज गोविंद फाल्के


75. किस ग्रह पर जीव रहते हैं?
(A)बुध,
(B)शुक्र
(C)मंगल
(D)पृथ्वी

सही उत्तर – (D)पृथ्वी


Leave a Comment