Interesting Gk Quiz In Hindi

46. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग कौन लगा सकता है ?
(A) संसद
(B) उच्चतत्तम न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) मंत्रिमंडल

सही उत्तर – (A) संसद


47. पंचायती राज के चुनाव में खड़े होने के लिए एक व्यक्ति की आयु …………. की होनी चाहिए।
(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

सही उत्तर – (A) 21 वर्ष


48. निम्नलिखित में से कौन नवपाषाण कालीन स्थल नहीं है?
(A) ब्रह्मगिरि
(B) संगनकल्तु
(C) अरिकमेडु
(D) पिक्लिहाल

सही उत्तर – (C) अरिकमेडु


49. सबसे पहले पहिए किससे बने थे?
(A) रबर
(B) लकड़ी
(C) कांच
(D)लोहा

सही उत्तर – (B) लकड़ी


50. निम्न में से हड़प्पा संस्कृति का नवीनतम उत्खनन स्थल कौनसा है?
(A) मोनजोदड़ो
(B) रोपड़
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा

सही उत्तर – (D) धोलावीरा


51. चहूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था?
(A) जे. एच. मैके ने
(B) सर जॉन मार्शल ने
(C) आई. ई. एम. कोलर ने
(D )सर ऑरल स्टेन ने

सही उत्तर – (A) जे. एच. मैके ने


52. किस टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था ?
(A) India
(B) Australia
(C) England
(D) West Indies

सही उत्तर – (D) West Indies


53. आवेश रहित कण कौनसा है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) न्यूट्रॉन
(D) पोजीट्रॉन

सही उत्तर – (C) न्यूट्रॉन


54. महावीर की माता कौन थी।
(A) देवानंदी
(B) त्रिशला
(C) यशोदा
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) त्रिशला


55. प्राचीनतम विश्‍वविद्यालय कौन था।
(A) नालंदा
(B) वैशाली
(C) गांधार
(D) इनमें से कोई नही

See also  Rajasthan Gk Quiz In Hindi

सही उत्तर – (A) नालंदा


56. भगवान महावीर का प्रथम शिष्‍य कौन थे।
(A) जमालि
(B) योसुद
(C) प्रभाष
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) जमालि


57. उत्तर वैदिककाल में आर्य संस्कृति का केन्द्रीय स्थल था?
(A) सप्त सैन्धव प्रदेश
(B) गंगा-यमुना दोआब
(C) मगध
(D) दक्कन

सही उत्तर – (D) दक्कन


58. ‘भारत के प्राचीन नगरों का पतन’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक है?
(A) राधाकुमुद मुखर्जी
(B) रोमिला थापर
(C) डीडी कोशाम्बी
(C) रामशरण शर्मा

सही उत्तर – (C) रामशरण शर्मा


59. सम्राट अशोक ने किस वृहद् शिलालेख में पड़ोसी देशों का वर्णन है?
(A) पंचम
(B) प्रथम
(C) अष्टम
(D) तेरहवाँ

सही उत्तर – (D) तेरहवाँ


60. भारत में पूर्व पाषाणकालीन उपकरण सर्वप्रथम कहां से प्राप्त हुए?
(A) टेक्कलकोटा
(B) कुरनूल
(C) पल्लवरम्
(D) हल्लूर

सही उत्तर – (C) पल्लवरम्


Leave a Comment