Interesting Gk Quiz In Hindi

31. बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
(A) 9
(B) 11
(C) 15
(D) 7

सही उत्तर – (A) 9


32. वॉलीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

सही उत्तर – (A) 6


33. बास्केटबॉल के खेल में दोनों ओर कितने कितने ख़िलाड़ी होती है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4

सही उत्तर – (A) 5


34. वर्तमान में (2017) भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) वेंकैया नायडू
(C) भैरों सिंह शेखावत
(D) कृष्ण कांत

सही उत्तर – (B) वेंकैया नायडू


35. पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
(A) वलवंत राय समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) विश्ववैश्य्या
(D) सिंथवी समिति

सही उत्तर – (A) वलवंत राय समिति


36. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नहीं नियुक्त करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(D) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

सही उत्तर – (A) प्रधानमंत्री


37. विश्‍व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्‍थापित किया गया।
(A) गुप्‍त
(B) लिच्‍छवी
(C) मौर्य
(D) नंद

सही उत्तर – (B) लिच्‍छवी


38. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था।
(A) साइरस
(B) डेरियम
(C) कोम्बिसिस
(D) जेरसिस

सही उत्तर – (B) डेरियम


39. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है।
(A) बौद्धों का
(B) हिन्‍दुओं का
(C) सिक्‍खों का
(D) जैनों का

सही उत्तर – (A) बौद्धों का


40. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्‍यात विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की थी।
(A) महिपाल
(B) धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) देवपाल

See also  100 Quiz Questions With Answers

सही उत्तर – (B) धर्मपाल


41. महावीर का जन्‍म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था।
(A) शाक्‍य
(B) लिच्‍छवी
(C) जांत्रिक
(D) सल्‍लास

सही उत्तर – (C) जांत्रिक


42. हड़प्पा संस्कृति (सिन्धु घाटी सभ्यता) के अभिलेख मुख्यतः किस वस्तु पर बने मिले हैं?
(A) शिलाओं पर
(B) मुहरों पर
(C) स्तम्भों पर
(D) ताम्र पत्रों पर

सही उत्तर – (B) मुहरों पर


43. रेड क्रॉस की स्थापना किसने की थी?
(A) गैरीवाल्डी
(B) पाणिनी
(C) हेनरी ड्यूनेन्ट
(D) विनोबा भावे

सही उत्तर – (C) हेनरी ड्यूनेन्ट


44. पी. टी. ऊषा को किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता हैं?
(A) उड़नपरी
(B) स्वर कोकिला
(C) भारत कोकिला
(D) माता वसंत

सही उत्तर – (A) उड़नपरी


45. कबड्डी के खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या होती है-
(A) 5
(B) 6
(B) 7
(D) 8

सही उत्तर – (B) 7


Leave a Comment