Interesting Gk Quiz In Hindi

1. ‘संविधान प्रारूप समिति’ के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) भीमराव अंबेडकर
(C) बी.एन.राव
(D) महात्मा गांधी

सही उत्तर – (A)जवाहर लाल नेहरू


2. उजबेकिस्तान के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(A) अब्दुल हशिम मुतलोव
(B) ओतुर्क सुल्तानोव
(C) इस्लाम करीमोव
(D) निगेटिल्ला युलद

सही उत्तर – (C) इस्लाम करीमोव


3. समुद्रगुप्त का उपनाम क्या था?
(A) भारत का नेपोलियन
(B) हॉकी के जादूगर
(C) हरियाणा हरिकेन
(D) लिटिल मास्टर

सही उत्तर – (A) भारत का नेपोलियन


3. रविन्द्र नाथ ठाकुर को किस लोकप्रिय नाम से सम्बोधित किया जाता था?
(A) विश्वकवि
(B) कविगुरु
(C) सरदार
(D) बाबू जी

सही उत्तर – (B) कविगुरु


4. भारतीय पुरातत्व पर्यवेक्षण का गठन किसने किया था?
(A) अलेक्जेंडर कनिंघम
(B) विलियम जोंस
(C) जेम्सबर्गेस
(D) एन.पी.

सही उत्तर – (A) अलेक्जेंडर कनिंघम


5. शुद्ध जल का pH कितना होता है ?
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 7

सही उत्तर – (D) 7


6. गुब्बारे में कौनसी गैस भरी जाती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) नियॉन

सही उत्तर – (C) हीलियम


7. लोदी वंश का संस्‍थापक कौन था।
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) बहलोल लोदी


8. महमूद गजनी किस वंश का था।
(A) यामिनी
(B) तुगलक
(C) गुलाम
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) यामिनी


9. शून्‍य की खोज किसने की।
(A) भास्‍कर
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं

See also  100 Quiz Questions With Answers

सही उत्तर – (B) आर्यभट्ट


10. अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है ?
(A) 5
(B) 7
(C) 7 से कम
(D) 7 से अधिक

सही उत्तर – (C) 7 से कम


11. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था।
(A) महापद्यनंद
(B) घनानंद
(C) कालाशोक
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) घनानंद


12. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभाध्यक्ष

सही उत्तर – (A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश


13. कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं
(A)मंगल
(B)बुध व शुक्र
(C)चंद्रमा
(D)पृथ्वी

सही उत्तर – (B)बुध व शुक्र


14. राजीव गांधी की हत्या किस साल हुई थी?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993

सही उत्तर – (B) 1991


15. सोनिया गांधी ने किस साल भारत की नागरिकता प्राप्त की थी?
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1987

सही उत्तर – (B) 1984


Leave a Comment