106. निम्नलिखित में कौन उष्ण मरुस्थल का उदाहरण प्रस्तुत नहीं करता है ?
(B) थार
(A) सहारा
(C) कालाहारी
(D) गोबी
सही उत्तर – (D) गोबी
107. महाद्वीपों के सामान्यतः किस भाग में मरुस्थलों की उपस्थिति पायी जाती है ?
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
सही उत्तर – (D) पश्चिमी
108. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) गोबी मरुभूमि मंगोलिया
(B) कालाहारी मरुस्थल – बोत्सवाना
(C) अटाकामा मरुस्थल उत्तरी चिली
(D) मोजेव मरुस्थल मेक्सिको
सही उत्तर – (D) मोजेव मरुस्थल मेक्सिको
109. पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का कितना भाग रेगिस्तान है ?
(A) 10वाँ
(B) 5वाँ
(C) एक-तिहाई
(D) छठवाँ
सही उत्तर – (B) 5वाँ
110. भारतीय मरुस्थल को कहते हैं-
(A) थार
(B) सहारा
(C) गोबी
(D) अटाकामा
सही उत्तर – (A) थार
111. विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है?
(A) गोबी
(B) लुत
(C) काविर
(D) तकला माकन
सही उत्तर – (A) गोबी
112. विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है?
(A) अटाकामा
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार
सही उत्तर – (A) अटाकामा
113. विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(B) उत्तरी अफ्रीका
सही उत्तर – (B) यूरोप
114. कालाहारी रेगिस्तान कहाँ है ?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका
(D) दक्षिणी-पश्चिमी एशिया
(C) उत्तरी-पश्चिमी मेक्सिको
(D) आस्ट्रेलिया
सही उत्तर – (A) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका
115. सहारा मरुस्थल किस महाद्वीप में है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अमेरिका
सही उत्तर – (A) अफ्रीका
116. विश्व का सबसे बड़ा महासागर है?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर
सही उत्तर – (D) प्रशांत महासागर
117. सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
(A) प्रशांत
(B) अटलांटिक
(C) आर्कटिक
(D) हिन्द
सही उत्तर – (C) आर्कटिक
118. निम्नलिखित में किस महासागर को ‘छिपता हुआ महासागर’ कहा जाता है ?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
सही उत्तर – (D) आर्कटिक महासागर
119. निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
सही उत्तर – (B) प्रशान्त महासागर
120. विश्व के चार सबसे बड़े महासागरों में कौन शामिल नहीं है?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) भूमध्य सागर
सही उत्तर – (D) भूमध्य सागर