91. ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है?
(A) 0° अक्षांश
(B) 0° देशान्तर
(C) 180° पूर्वी देशान्तर
(D) 180° पश्चिमी देशान्तर
सही उत्तर – (B) 0° देशान्तर
92. मकर रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं जाती है?
(A) द० अफ्रीका
(B) अर्जेण्टीना
(C) चिली
(D) फिलीपीन्स’
सही उत्तर – (D) फिलीपीन्स’
93. पृथ्वी एक घण्टे में कितना देशान्तर घूम लेती है?
(A) 12°
(B) 15°
(C) 18°
(D) 20°
सही उत्तर – (B) 15°
94. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है?
(A) 70°
(B) 80°
(C) 90°
(D) 100°
सही उत्तर – (C) 90°
95. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
(A) अटाकामा
(B) कोलोरैडो
(C) कालाहारी
(D) धार
सही उत्तर – (D) धार
96. गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित है
(A) आस्ट्रेलिया में
(B) भारत में
(C) मंगोलिया में
(D) प० अफ्रीका में
सही उत्तर – (C) मंगोलिया में
97. निम्नलिखित में कौन मरुस्थल नहीं है?
(A) थारू
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) गोबी
सही उत्तर – (A) थारू
98. नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित है ?
(A) इथियोपिया
(B) मिस्र
(C) सोमालिया
(D) सूडान
सही उत्तर – (D) सूडान
99. ‘अल गेजीरा’ रेगिस्तान किस देश में स्थित है ?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) सूडान
(D) मिस्र
सही उत्तर – (C) सूडान
100. सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) मेक्सिको
(B) ग्वाटेमाला
(C) सं० रा० अ०
(D) होंडुरास
सही उत्तर – (A) मेक्सिको
101. पेटागोनिया मरुभूमि किस देश में स्थित है ?
(A) अर्जेण्टीना
(B) बोत्सवाना
(C) सूडान
(D) सोमालिया
सही उत्तर – (A) अर्जेण्टीना
102. सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(A) पेरू
(B) चिली
(C) अर्जेण्टीना
(D) ब्राजील
सही उत्तर – (A) पेरू
103. तकला माकन मरुस्थल किस देश में स्थित है ?
(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उजबेकिस्तान
(D) चीन
सही उत्तर – (D) चीन
104. ‘रूब-अल-खाली’ है?
(A) सऊदी अरब का एक मरुस्थल
(B) इराक का एक मरुस्थल
(C) ईरान का एक पठार
(D) ओमान का एक तेल क्षेत्र
सही उत्तर – (A) सऊदी अरब का एक मरुस्थल
105. दक्षिणी कैलीफोर्निया (सं० रा० अ०) में कौन-सा मरुस्थल फैला हुआ है ?
(A) सोनोरान
(B) मोजेव
(C) काइजिल कुम
(D) सेचुरा
सही उत्तर – (B) मोजेव
It’s very helpful thanks