Geography Mcq In Hindi

76. भूपर्पटी पर पाए जाने वाले निभिन्न तत्त्वों की मात्रा का सही अवरोही क्रम है?
(A) ऑक्सीजन, सिलिकन, लोहा, ऐलुमिनियम
(B) सिलिकन, ऑक्सीजन, ऐलुमिनियम, लोहा
(C) लोहा, सिलिकन, ऑक्सीजन, ऐलुमिनियम
(D) ऑक्सीजन, सिलिकन, ऐलुमिनियम, लोहा

सही उत्तर – (D) ऑक्सीजन, सिलिकन, ऐलुमिनियम, लोहा


77. पृथ्वी के भूपर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A) कैल्शियम
(B) ऐलुमिनियम
(C) लोहा
(D) पोटैशियम

सही उत्तर – (B) ऐलुमिनियम


78. धरातल से मोहो असम्बद्धता की गहराई लगभग कितनी है ?
(A) 30 किमी
(B) 100 किमी
(C) 200 किमी
(D) 700 किमी

सही उत्तर – (A) 30 किमी


79. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार (Mantle) के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(A) ऐल्युमीनियम
(B) क्रोमियम
(C) लौह
(D) सिलिकॉन

सही उत्तर – (C) लौह


80. वलन क्रिया किसका परिणाम है?
(A) महादेशजनक बल
(B) भू-विक्षेपीय बल
(C) पर्वत निर्माणकारी बल
(D) बहिर्जात बल

सही उत्तर – (C) पर्वत निर्माणकारी बल


81. अक्षांश भूपृष्ठ पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण एक बिन्दु की कोणीय दूरी है, जो-
(A) पृथ्वी के केन्द्र से मापी जाती है
(B) भूमध्य रेखा से मापी जाती है
(C) कर्क रेखा या मकर रेखा से मापी जाती है
(D) ध्रुवों से मापी जाती है

सही उत्तर – (B) भूमध्य रेखा से मापी जाती है


82. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है, क्या कहलाती है?
(A) मध्याह्न
(B) देशान्तर
(C) अक्षांश
(D) इनमें से कोई नहीं

See also  Rajasthan Ke Tyohar राजस्थान के त्यौहार MCQ

सही उत्तर – (B) देशान्तर


83. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
(A) 4 मिनट
(B) 1 घण्टा
(C) 15 मिनट
(D) 12 घण्टा

सही उत्तर – (A) 4 मिनट


84. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं-
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(C) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(D) 25° उत्तरी अक्षांश पर

सही उत्तर – (A) भूमध्य रेखा पर


85. देशान्तरों की संख्या कितनी है ?
(A) 24
(B) 90
(C) 180
(D) 360

सही उत्तर – (D) 360


86. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, है
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) हिंज रेखा

सही उत्तर – (A) भूमध्य रेखा


87. विषुवत रेखा के समानान्तर कल्पित रेखाएँ क्या कहलाती हैं?
(A) अक्षांश रेखाएँ
(B) देशान्तर रेखाएँ
(C) ग्रीनविच रेखा
(D) मध्याह्न रेखाएँ

सही उत्तर – (A) अक्षांश रेखाएँ


88. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(A) अक्षांश रेखा
(B) देशान्तर रेखा
(C) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा
(D) मिलन रेखा

सही उत्तर – (B) देशान्तर रेखा


89. प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?
(A) ग्रीनविच
(B) सिडनी
(C) ग्रीनलैंड
(D) इलाहाबाद

सही उत्तर – (A) ग्रीनविच


90. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?
(A) बेल्ट
(B) गोरे
(C) काले
(D) समय पेटी


Leave a Comment