Geography Mcq In Hindi – भूगोल बहुविकल्पीय प्रश्‍न

61. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ वृत्ताकार है ?
(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस

सही उत्तर – (A) केप्लर


62. भू-पृष्ठ के तीन-चौथाई भाग में है?
(A) वायु
(B) जल
(C) बर्फ
(D) बालू

सही उत्तर – (B) जल


63. उस ग्रह का नाम बताएँ जो सूरज से लगभग 150 मिलियन किमी.दूर है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

सही उत्तर – (C) पृथ्वी


64. विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(A) 56%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 20%

सही उत्तर – (B) 70%


65. महासागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) बैसाल्ट
(C) परतदार
(D) गैब्रो

सही उत्तर – (B) बैसाल्ट


66. मेंटल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) इसकी गहराई 35 किमी० से 2900 किमी० तक है।
(B) इसका सम्पूर्ण भाग प्लास्टिक की अवस्था में है।
(C) पृथ्वी के आयतन का 83.5% एवं द्रव्यमान का 67.8% भाग मेंटल है।
(D) इसका घनत्व 3.0 से लेकर 5.5 तक है।

सही उत्तर – (B) इसका सम्पूर्ण भाग प्लास्टिक की अवस्था में है।


67. स्थलमण्डल (Lithosphere) में सम्मिलित है?
(A) केवल ऊपरी भू-पटल
(B) ऊपरी भू-पटल तथा निचली भू-पटल दोनों
(C) ऊपरी भू-पटल, निचली भू-पटल तथा मेंटल का ठोस ऊपरी भाग
(D) इनमें से कोई नहीं


68. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी० की गहराई तक है ?
(A) 80 किमी०
(B) 100 किमी०
(C) 180 किमी०
(D) 200 किमी ०

सही उत्तर – (B) 100 किमी०


69. निम्न में से किसको व्हाइट ऑफ द अर्थ कहा जाता है?
(A) क्रस्ट (Crust)
(B) मेंटल (Mantle)
(C) कोर (Core)
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) मेंटल (Mantle)


70. मेंटल में निम्नलिखित में से किन तत्वों की प्रधानता होती है ?
(A) सिलिका और मैंगनीज
(B) सिलिका और ऐलुमिनियम
(C) सिलिका और मैग्नीशियम
(D) सिलिका और लोहा

सही उत्तर – (C) सिलिका और मैग्नीशियम


71. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है ?
(A) 32%
(B) 52%
(C) 68%
(D) 83%

सही उत्तर – (C) 68%


72. मोहो असम्बद्धता स्थित है?
(A) क्रस्ट तथा मैंटल के बीच
(B) ऊपरी मेंटल तथा निचली मेंटल के बीच
(C) मेंटल एवं कोर के बीच
(D) आन्तरिक मेंटल तथा बाह्य मेंटल के बीच

सही उत्तर – (A) क्रस्ट तथा मैंटल के बीच


73. पृथ्वी के कोर (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है?
(A) सिलिका एवं ऐलुमिनियम
(B) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(C) सिलिका एवं निकेल
(D) लोहा एवं निकेल

सही उत्तर – (D) लोहा एवं निकेल


74. भू-गर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है?
(A) दबाव
(B) रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखण्डन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (C) उपर्युक्त दोनों


75. गहराई में वृद्धि के अनुसार महाद्वीपीय भू-पटल के विभिन्न परतों का सही क्रम है?
(A) परतदार, ग्रेनाइट, बेसाल्ट
(B) परतदार, बेसाल्ट, ग्रेनाइट
(C) ग्रेनाइट, परतदार, बेसाल्ट
(D) ग्रेनाइट, बेसाल्ट, परतदार

See also  Gk For Class 2 In Hindi

सही उत्तर – (A) परतदार, ग्रेनाइट, बेसाल्ट


Leave a Comment