Geography Mcq In Hindi

46. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
(A) गैलीलियो
(B) जे.एल.बेयर्ड
(C) कोपरनिकस
(D) केप्लर

सही उत्तर – (C) कोपरनिकस


47. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं?
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) क्षुद्रग्रह
(D) पुच्छल तारा

सही उत्तर – (A) ग्रह


48. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) क्षुद्र ग्रह
(D) सौर तारा

सही उत्तर – (B) उपग्रह


49. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(A) न्यूटन
(B) केप्लर
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलीलियो

सही उत्तर – (B) केप्लर


50. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह

सही उत्तर – (B) नौ


51. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग-
(A) नियत रहता है
(B) अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है
(C) अधिकतम होता है, जब सूर्य से दूर होता है
(D) कुछ नहीं कहा जा सकता है

सही उत्तर – (B) अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है


52. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?
(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90

सही उत्तर – (C) 89


53. निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

सही उत्तर – (D) मंगल


54. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6


55. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) मंगल

सही उत्तर – (D) मंगल


56. बाह्य ग्रह या बृहस्पति सदृश ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3

सही उत्तर – (C) 4


57. बृहस्पति सदृश ग्रहों में सम्मिलित नहीं है?
(A) शनि
(B) अरुण
(C) वरुण
(D) शनि

सही उत्तर – (D) शनि


58. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं ?
(A) बुध और शुक्र
(B) पृथ्वी और शुक्र
(C) अरुण और वरुण
(D) शुक्र और अरुण

सही उत्तर – (D) शुक्र और अरुण


59. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) सूर्य को
(B) पृथ्वी को
(C) बृहस्पति को
(D) शनि को

सही उत्तर – (A) सूर्य को


60. ब्रह्मण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
(A) धूमकेतु
(C) लुब्धक
(B) उल्का
(D) अभिनव तारा

सही उत्तर – (D) अभिनव तारा


Leave a Comment