Chemistry Gk Questions Mcq

91. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है?
(A) अमोनिया
(B) आइसक्रीम
(C) लकड़ी
(D) काँच

सही उत्तर – (D) काँच


92. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है?
(A) मिथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मिथेन
(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी


93. पदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) वर्षा
(C) नाइट्रोजन
(D) हवा

सही उत्तर – (A) ऑक्सीजन


94. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है?
(A) किण्वन
(B) उत्प्रेरण
(C) संयोजन
(D) विस्थापन

सही उत्तर – (A) किण्वन


95. रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है?
(A) नायलॉन
(C) सिलिकॉन
(B) सेलुलोज
(D) रेडियम व ऑर्गन

सही उत्तर – (B) सेलुलोज


96. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) क्लोरीन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नियॉन

सही उत्तर – (A) क्लोरीन


97. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
(A) विद्युत्-लेपन उद्योग
(B) कार्बनिक विलायक उद्योग
(C) पेंट विनिर्माण उद्योग
(D) कोयला खान

सही उत्तर – (D) कोयला खान


98. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) ऑर्गन

सही उत्तर – (A) हीलियम


99. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?
(A) नाइट्रिक अम्ल होता है
(B) ओजोन होती है
(C) कार्बन मोनोक्साइड होती है
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है

See also  100 Computer Questions And Answers In Hindi

सही उत्तर – (D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है


100. ऐरोसॉल का उदाहरण है?
(A) दूध
(B) नदी का जल
(C) धुआँ
(D) रुधिर

सही उत्तर – (C) धुआँ


101. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

सही उत्तर – (C) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट


102. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(A) ओजोन
(B) मीथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम

सही उत्तर – (A) ओजोन


103. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
(A) सिल्वर आयोडाइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सूखी बर्फ
(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी


104. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
(A) एथिलीन
(B) एसिटिलीन
(C) इथेन
(D) मीथेन

सही उत्तर – (A) एथिलीन


105. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
(A) डी.डी.टी.
(B) बेन्जीन
(C) मेथिल ब्रोमाइट
(D) एथिलीन ओजोननाइड

सही उत्तर – (C) मेथिल ब्रोमाइट


106. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम हाइड्राक्साइड
(C) सिल्वर आयोडाइड
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) आयरन ऑक्साइड


Leave a Comment