Chemistry Gk Questions Mcq

76. फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है?
(A) रजत ब्रोमाइड
(B) रजत ऑक्साइड
(C) रजत नाइट्रेट
(D) रजत क्लोराइड

सही उत्तर – (A) रजत ब्रोमाइड


77. जल एक अच्छा विलायक है। यह किसके उच्च होने के कारण है?
(A) जल का परावैद्युत स्थिरांक
(B) जल का पृष्ठ-तनाव
(C) जल की विशिष्ट ऊष्मा
(D) जल के संलयन की ऊष्मा

सही उत्तर – (A) जल का परावैद्युत स्थिरांक


78. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का चालक है?
(A) रबड़
(B) शुद्ध जल
(C) लवण जल
(D) बेंजीन

सही उत्तर – (C) लवण जल


79. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) थोरियम
(B) ग्रेफाइट
(C) रेडियम
(D) साधारण जल

सही उत्तर – (B) ग्रेफाइट


80. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ?
(A) थॉमसन
(B) मिलीकन
(C) रदरफोर्ड
(D) कूलॉम

सही उत्तर – (B) मिलीकन


81. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता है, किन्तु प्रचक्रण होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रीनो
(D) मेसॉन

सही उत्तर – (C) न्यूट्रीनो


82. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है?
(A) प्रोटॉनों की संख्या
(B) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(C) न्यूट्रॉनों की संख्या
(D) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर – (B) इलेक्ट्रॉनों की संख्या


83. निम्नलिखित में से किसमें शून्य इलेक्ट्रॉन सजातीयता होती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) निओन

See also  Rajasthan Ki Jansankhya | राजस्थान की जनसंख्या MCQ

सही उत्तर – (D) निओन


84. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन

सही उत्तर – (A) हाइड्रोजन


85. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(A) हीलियम
(B) निऑन
(C) ऑर्गन
(D) ऑक्सीजन

सही उत्तर – (A) हीलियम


86. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है?
(A) लोहा
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

सही उत्तर – (C) ऑक्सीजन


87. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

सही उत्तर – (A) ऑक्सीजन


88. वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(A) ओजोन
(B) मिथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम

सही उत्तर – (A) ओजोन


89. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) नाइट्रोजन

सही उत्तर – (B) हाइड्रोजन सल्फाइड


90. ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

सही उत्तर – (D) सल्फर डाइऑक्साइड


Leave a Comment