1. बाबा गरीबनाथ का मेला कहाँ लगता है?
(A) सीधी
(B) शजापुर
(C) गुना
(D) धार
सही उत्तर (B)शजापुर
2. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मेले किस संभाग में लगते हैं?
(A) ग्वालियर
(b) नर्मदापुरम
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
सही उत्तर (D) उज्जैनर
3. निम्न में से किसानों का त्यौहार कौन-सा है?
(A) हरेली
(B) नीरता
(C) संज्ञा
(D) घड़ल्या
सही उत्तर (A)हरेली
4. महामृत्युंजय का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) रीवा
(B) छतरपुर
(C) सागर
(D) खरगौन
सही उत्तर (A)रीवा
5. पीताम्बरा देवी की पीठ मध्य प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) भिण्ड
(B) रायसेन
(C) सतना
(D) दतिया
सही उत्तर (D)दतिया
6. बुन्देलखण्ड की अविवाहित लड़कियाँ कौन-सा पर्व मनाती है?
(A) मामुलिया
(B) मड़ई
(C) संज्ञा
(D) सरहुल
सही उत्तर (A) मामुलिया
7. किस पर्व पर सुअर की बलि दी जाती है?
(A) रतन्नवा
(B) लारूकाजा
(C) हरेली
(D) संज्ञा
सही उत्तर (B) लारूकाजा
8. मकर संक्रांति से प्रारंभ होकर 18 दिनों तक चलने वाला बरमान का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) सीधी
(D) नरसिंहपुर
सही उत्तर (D)नरसिंहपुर
Nice question